
बालाघाट. भारत शासन के संयुक्त सचिव आशुतोष अग्निहोत्री ने शुक्रवार को कलेक्टर सभागृह में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र से विशेष सहायता, स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम के तहत किए कार्यों की जानकारी प्राप्त की। वहीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में किए गए कार्यों की जानकारी दी। इसके अलावा बीएसएनल के 16 क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर 2 जी से 4 जी नेटवर्क के प्रस्तावित कार्य के पूर्ण नहीं होने के के बारे में अवगत कराया। संयुक्त सचिव अग्निहोत्री ने कलेक्टर को नेटवर्क की आवश्यकता बताते हुए एक विशेष ब्रीफ नोट, एसपी समीर सौरभ को सुरक्षा पैमाने दर्शाते हुए पुन: पत्र लिखने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बताया कि समय-समय पर भोपाल स्तर पर पत्र के के माध्यम से बताया गया है। बीएसएनल के एसडीओ ने बताया कि कार्य प्रारंभ किया गया था। लेकिन ठेकेदार ने बीच में ही कार्य छोड़ दिया है। इसके बाद एक नई कंपनी को काम अलॉट हुआ था। अभी वर्तमान में ऑप्टिकल फायबर की लाइन बिछाने के अलावा 4-जी इक्यूपमेंट इंस्टाल किए जाने है।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि शासन की योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियो के भुगतान में पोस्ट ऑफिस ने अच्छा सहयोग दिया है। राष्ट्रीयकृत बैंकों की जहां पहुंच नहीं है, वहां पोस्ट ऑफिस ने योजनाओं के प्रसार में सहयोग किया है। इस मामले में संयुक्त सचिव अग्निहोत्री ने एलडीएम से भी जानकारी प्राप्त की। संयुक्त सचिव ने सडक़ निर्माण कार्यों में पूर्णता की अवधि खत्म होने के बावजूद कार्य अपूर्ण होने के कारण भी जाने। पीएमजीएसवाय के सहायक प्रबंधक गढ़पाल ने सभी सडक़ों के कार्य वर्ष 2024 के अंत तक पूर्ण करने का भरोसा दिलाया है।
सुरक्षा व्यवस्था में कार्यों की हुई समीक्षा
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के कार्यों की समीक्षा की गई। एसपी समीर सौरभ ने सुरक्षा व्यवस्थाओं में राशि के उपयोग के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने हॉक फोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा 207 सीआरपीएफ बटालियन के डिप्लॉयमेंट और ज्वाईंट कैंप और वन क्षेत्र की चौकियों को थाने में कन्वर्र्ट करने की योजना बताई।
बैठक के दौरान आइजी संजय कुमार, भारत शासन के डीसी कनिष्क चौधरी, डीएफओ नार्थ अभिनव पल्लव, कमांडेंट हॉक फोर्स मोती उर रहमान, जिपं सीईओ डीएस रणदा, एडीएम ओपी सनोडिया, हॉक फोर्स से देवेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
12 Jan 2024 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
