18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि जब्त

वाहनों की चेकिंग के दौरान जब्त हुई राशिअंतरराज्यीय चेक पोस्ट मोवाड़ का मामला

2 min read
Google source verification
18_balaghat_103.jpg


बालाघाट. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य की सीमा में स्थित अंतरराज्यीय चेक पोस्ट मोवाड़ से बुधवार को अधिकारियों की टीम ने 4 लाख 18 हजार रुपए की नगद राशि जब्त की है। अधिकारियों ने राशि का पंचनामा बनाकर प्रकरण को जांच में रखा है। विधानसभा आम निर्वाचन की आचार संहिता लागू हो जाने के बाद बालाघाट जिले में पहली बार इतनी बड़ी राशि जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिरकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी समीर सौरभ ने संयुक्त रुप से अंतरराज्यीय चेक पोस्ट मोवाड़ का निरीक्षण किया था। इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को चुस्ती के साथ वाहन चेकिंग के टिप्स सुझाए थे। इसके बाद दोपहर करीब 3.30 बजे टीएसआइ पंकज जैन, पीसीओ भरतलाल नारनोरे ने मोवाड़ नाके पर वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजी 9507 की जांच की। इस दौरान वाहन से 4 लाख 18 हजार रुपए की नगद राशि बैग से बरामद की गई। जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य के तुमसर की ओर से वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजी 9507 से गोविंदराव कोपरानी बालाघाट जिले की सीमा में प्रवेश कर रहा था। इस दौरान वाहन की सघनता से चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान गोविंद राव कोपरानी के बैग से 4 लाख 18 हजार रुपए नगद मिले। जिसमें 500-500 के 771 नोट, 200-200 व 100-100 के 103-103 नोट और 50-50 के 32 नोट बरामद किए गए। जब्त राशि का पंचनामा बनाया गया है। मामले में संबंधित से पूछताछ कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
कलेक्टर, एसपी ने चेक पोस्ट का निरीक्षण
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा व पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने संयुक्त रुप से मोवाड़ के बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाएं देखी। मोवाड़ा चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग और रजिस्टर में की गई इंट्री से जांच का अनुमान लगाया। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि मोटर वीकल एक्ट, शराब के अलावा वन अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। यहां महाराष्ट्र व मप्र सीमा पर तैनात एसएसटी दल में आरटीओ के कर्मचारी, वन विभाग, राजस्व और अन्य दल को शामिल किया गया है। एसपी समीर सौरभ ने कहा कि अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर एफएसटी और एसएसटी का दल आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए तैनात किया गया है। निरीक्षण करने का उद्देश्य भी यही है कि जो सक्रिय नहीं है उन्हें सक्रिय करते हुए निर्देशों का पालन कराना है।