24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने नो एन्ट्री के समय में परिवर्तन करने लगाई गुहार

नगर में भारी वाहनों के मुख्य मार्ग से आवा-जाही को लेकर प्रशासन द्वारा नो एन्ट्री का निराकरण नहीं किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
balaghat

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने नो एन्ट्री के समय में परिवर्तन करने लगाई गुहार

बालाघाट. नगर में भारी वाहनों के मुख्य मार्ग से आवा-जाही को लेकर प्रशासन द्वारा नो एन्ट्री का निराकरण नहीं किया गया है। नो एन्ट्री के समय से परेशान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व चेम्बर के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर नो एन्ट्री के समय में परिवर्तन करने की मांग कर सुझाव दिया।
इस संबंध में चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अभय सेठिया ने बताया कि नो एन्ट्री के समय से व्यापारियों को माल लोडिंग अनलोडिंग मे आ रही दिक्कतों से पुलिस अधीक्षक से मिलकर अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो नो एन्ट्री का समय है उससे ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाहर के व्यापारियों का माल भेजने में परेशानी हो रही है। जिससे पुलिस अधीक्षक से नो एन्ट्री के समय मे सुधार करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि नो एन्ट्री का ऐसा समय किया जाए जिससे आमजनों व स्कूली विद्यार्थियों को भी दिक्कत ना हो।
ये रहे शामिल
ज्ञापन सौंपते समय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष पूरनसिंग भाटिया, सचिव जितेन्द्र मोहारे, राज हरिनखेड़े, शमीम खान, झंकारसिंह लिल्हारे, गुरूदयालसिंग भाटिया, मनोज पंजवानी, संजू शेन्डे, राम पांडे, अजय हरिनखड़े सहित अन्य शामिल रहे।