26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Charge Of Sp-नवागत एसपी नागेंद्र सिंह ने संभाला कार्यभार

नवागत पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र्र सिंह ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बालाघाट का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने बालाघाट एसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कंट्रोल रुम में पत्रकारों से चर्चा की। पुलिस कंट्रोल रुम जिला सर्विलांस सीसीटीवी शाखा और 100 डॉयल शाखा सहित अन्य का निरीक्षण किया। बालाघाट. नवागत पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र्र सिंह […]

2 min read
Google source verification
पदभार

एसपी ने ग्रहण किया पदभार।

नवागत पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र्र सिंह ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बालाघाट का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने बालाघाट एसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कंट्रोल रुम में पत्रकारों से चर्चा की। पुलिस कंट्रोल रुम जिला सर्विलांस सीसीटीवी शाखा और 100 डॉयल शाखा सहित अन्य का निरीक्षण किया।

बालाघाट. नवागत पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र्र सिंह ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बालाघाट का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने बालाघाट एसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कंट्रोल रुम में पत्रकारों से चर्चा की। पुलिस कंट्रोल रुम जिला सर्विलांस सीसीटीवी शाखा और 100 डॉयल शाखा सहित अन्य का निरीक्षण किया। उन्हे बालाघाट एसपी के अलावा सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट व सेनानी 36 वीं भारत रक्षित वाहिनी विसबल बालाघाट का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि आइपीएस अधिकारी नागेंद्र सिंह वर्ष 2014 बेच के अधिकारी है। इससे पहले उन्होंने बालाघाट जिले में ही हॉकफोर्स कमांडेंट के रुप में कमान संभाल चुके है। इसके अलावा वे श्योपुर और भिंड के एसपी भी रह चुके है। साथ ही कानून व्यवस्था के सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय में भी अपनी सेवाए दे चुके हैं।
स्थानीय कंट्रोल रुम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नवागत एसपी नागेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में पिछले 5 वर्षों में नक्सल उन्मूलन के मामले में बेहतर कार्य हुए है। आगे भी इससे बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे जिले में बतौर हॉकफोर्स सेनानी के रुप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिसके चलते उन्हें भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी है। हालांकि, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार की योजनाओं के जो कार्य अधूरे पड़े हैं, उन्हें शुरु करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा देशभर में लागू तीन नए कानूनों को जमीनी स्तर पर लागू करने की प्राथमिकता रहेगी। आगामी त्यौहारों में पुलिस व्यवस्था, जिले में सुदृढ कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। अन्य कार्यों के बारे में जानकारी लेकर आगामी योजना तैयार की जाएगी।