2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य सचिव मोहंती ने बैहर परियोजना कार्यालय का किया निरीक्षण

बालाघाट. मप्र शासन के मुख्य सचिव सुधीर रंजन मोहंती 28 फरवरी को अल्प प्रवास पर बैहर पहुंचे थे। उनके साथ लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्य सचिव मोहंती ने बैहर परियोजना कार्यालय का किया निरीक्षण

मुख्य सचिव मोहंती ने बैहर परियोजना कार्यालय का किया निरीक्षण

बालाघाट. मप्र शासन के मुख्य सचिव सुधीर रंजन मोहंती 28 फरवरी को अल्प प्रवास पर बैहर पहुंचे थे। उनके साथ लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे एवं विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव सत्येन्द्र सिंह भी बैहर आए थे।
मुख्य सचिव मोहंती की पहली पदस्थापना एकीकृत आदिवासी परियोजना बैहर में परियोजना प्रशासक के पद पर हुई थी। उन्होंने बैहर पहुंचने पर पुरानी यादों को ताजा किया और परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना कार्यालय में अपने द्वारा किए गए कार्यों को याद किया और अधिकारियों से परियोजना के कार्यों के संबंध में चर्चा की। बैहर प्रवास के दौरान वे उस घर में भी गए जिसमें वे रहा करते थे। उन्होंने अपने उस निवास स्थल के कक्षों को भी देखा और उसमें बिताए क्षणों को याद किया।
मुख्य सचिव मोहंती ने कहा कि व्यक्ति जिस स्थान से अपनी शासकीय सेवा प्रारंभ करता है, उससे एक लगाव हो जाता है और यही लगाव आज उन्हें बैहर खींच लाया है। शासकीय सेवा की शुरूआत उन्हें बैहर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से करने का सौभाग्य मिला और इससे उन्हें गरीब जनता की समस्याओं को समझने का अवसर मिला। बैहर का अनुभव उन्हें अपने केरियर में बहुत काम आया। मोहंती ने परियोजना कार्यालय बैहर में विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे, विधायक संजय उईके, जनपद अध्यक्ष भगवंती सैयाम, स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत सीईओ रजनी सिंह, बैहर एसडीएम गुरूप्रसाद एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्य सचिव मोहंती के बिरवा हवाई पट्टी पहुंचने पर कलेक्टर आर्य ने उनका स्वागत किया। मुख्य सचिव मोहंती शाम 5 बजे बैहर से जबलपुर के लिए रवाना हो गए।