14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरा बूथ मेरा अभियान-1675 मतदान केंद्रों में चला सफाई अभियान

कलेक्टर, एसपी, जिपं सीईओ ने भी केन्द्रों में किया रंग-रोगन

less than 1 minute read
Google source verification
18_balaghat_106.jpg

बालाघाट. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के 1675 मतदान केंद्रों पर 18 अक्टूबर को मेरा बूथ मेरा अभियान मनाया गया। इस आयोजन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान केन्द्र के प्रति उनका दायित्व, मतदान का महत्व और 17 नवम्बर को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया गया।
इस अभियान में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने भी अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता की। वारासिवनी विधानसभा में खुर्सीपार के मतदान केंद्र क्रमांक 225 व 226 पर वे पहुंचे। इस केन्द्र में उन्होंने प्रवेश द्वार का रंग-रोगन किया। वहीं एसपी समीर सौरभ ने रोल लेकर दीवार की पुताई की। इसके बाद यहां के मतदाताओं को अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मतदान सुंदर और आकर्षक भी होना चाहिए। यहां आप सभी को मतदान के लिए आना है। इस दौरान वारासिवनी आरओ कामिनी ठाकुर, एसडीओपी अभिषेक चौधरी, कटंगी आरओ मधुवंत राव धुर्वे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिले में मेरा बूथ मेरा अभियान के तहत ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारियों को मतदान केंद्र आवंटित किए गए थे। अधिकारियों ने पूरी तन्मयता के साथ अपनी सहभागिता भी की। कृषि उपसंचालक राजेश कुमार ने कूची लेकर मतदान केंद्र की दीवार पर नारालेखन का काम किया। तो कई अधिकारियों ने मतदान केंद्र के प्रांगण में साफ-सफार्ई की।
चिखलाबड्डी, सोनेवानी केन्द्र पहुंचे जिपं सीईओ
जिपं सीईओ डीएस रणदा बुधवार को लालबर्रा के चिखलाबड्डी और सोनेवानी के मतदान केन्द्र पहुंचे। मेरा बूथ मेरा अभियान के तहत मतदान केन्द्र के बीम की पुताई की। इसके बाद उन्होंने मतदान केंद्र के चारों ओर साफ सफाई का अवलोकन किया। ज्ञात हो कि जिले में सभी मतदान केंद्रो को एक ही रंग में रंगने का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है।