
सीएम ने युवा उद्यमी विनोद बर्वे से किया संवाद,सीएम ने युवा उद्यमी विनोद बर्वे से किया संवाद,सीएम ने युवा उद्यमी विनोद बर्वे से किया संवाद
बालाघाट. स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में जिला स्तरीय स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न विभागों और बैंकों द्वारा शासकीय योजनाओं के अंतर्गत 11 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट के युवा उद्यमी विनोद बर्वे से संवाद कर उनके व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। बालाघाट के युवा उद्यमी विनोद बर्वे को मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा टेंट व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपए का ऋण प्रदाय किया गया है। विनोद बर्वे ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसे बैंक से ऋण प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है और वह अपने व्यवसाय से 8 अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहा है।
इस कार्यक्रम में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, मंत्री रामकिशोर कावरे, निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान के भोपाल में दिए गए संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी अभिषेक तिवारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अशोक मेश्राम, मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश बेदुआ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में 12 मत्स्य किसानों को 15 लाख 70 हजार रुपए के क्रेडिट कार्ड, 11 प्ररकणों में 10 लाख 70 हजार रुपए का ऋण, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 27 युवाओं को २ करोड़ रुपए का ऋण, पशुपालन विभाग द्वारा 10 पशुपालकों को पशुपालन के लिए 3 लाख 90 हजार रुपए, आजीविका मिशन की महिलाओं के समूहों को 7 करोड़ 22 लाख रुपए का क्रेडिट लिंकेज, कृषि विभाग द्वारा तीन किसानों को 54 लाख रुपए का ऋण, शहरी विकास अभिकरण द्वारा 13 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया।
Published on:
12 Jan 2022 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
