
सीएम का आगमन आज, पीएम स्वनिधि के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
बालाघाट. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 29 अगस्त को बालाघाट आगमन होगा। मुख्यमंत्री चौहान 29 अगस्त को सुबह 11.45 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12.25 बजे बिरसी हवाई पट्टी पहुंचेंगें। दोपहर 12.30 बजे वे बिरसी हवाई पट्टी से हेलिकाप्टर द्वारा बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगें और दोपहर 12.45 बजे बालाघाट पहुंचेंगें।
मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 1 बजे रेंजर्स कॉलेज बालाघाट में आयोजित पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगें। लगभग एक घंटे के इस कार्यक्रम में हितग्राहियों से संवाद और हितलाभ का वितरण करने के बाद वे पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगें। मुख्यमंत्री चौहान पुलिस लाइन शहीद स्मारक में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देंगें और पुलिस लाइन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर चर्चा करेगें। इसके पश्चात वे पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को आऊट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान करेंगें और जवानों को सम्मानित करेंगें। इसके बाद वे बालाघाट जिले में पिछले दिनों हुई इन्वेटर्समीट में आए निवेश प्रस्ताओं को लेकर उद्यमियों से चर्चा करेंगें।
करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे
मुख्यमंत्री चौहान बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में 158 करोड़ 56 लाख 11 हजार रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण व शिलान्यास करेंगें। इन कार्यो में रजेगांव-किरनापुर-लांजी मार्ग पर देव नदी, सोन नदी, सिंगोला नाला और कारंजा नाला पर पुल निर्माण, कटंगी विकासखंड के अंतर्गत बड़पानी-देवनारा मार्ग में बावनथड़ी नदी पर पुल निर्माण के भूमिपूजन व पुनी-बटरमारा मार्ग में वैनगंगा नदी पर निर्मित पुल का लोकार्पण भी शामिल है। इसके साथ ही भंडेरी, पाथरी, गंजेसर्रा, अडोरी, बिरसा, साखा, सुकतरा, मंडई, भुरसाडोंगरी, मनेरी, चिखली, चिचोली, लोहारा से केशलेवाड़ा, परसवाड़ा से कुरेंडा, रौंदाटोला से कुमादेही, बकेरा मार्ग और कोथुरना से कन्हडग़ांव मार्ग का भूमिपूजन, नेवारा के हाई भवन, अमोली के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन और देवलगांव के आयुष औषधालय का लोकार्पण भी शामिल है। बालाघाट में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री चौहान शाम 5 बजे बालाघाट से बिरसी हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेंगें और शाम 5.15 बजे बिरसी हवाई पट्टी पहुंचेंगें। शाम 5.20 बजे वे बिरसी हवाई पट्टी से वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें और शाम 6 बजे भोपाल पहुंचेंगें।
आयुष मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा
मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के 29 अगस्त को होने जा रहे आगमन की तैयारियों को लेकर 28 अगस्त को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री कावरे ने रेंजर कॉलेज बालाघाट ग्राउंड व पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विदित हो कि मुख्यमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी भी बालाघाट आएंगे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव, उप महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, जिपं सीईओ आर उमा माहेश्वरी सहित अन्य मौजूद थे।
Published on:
28 Aug 2021 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
