सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र पर्व चल रहा है। नवरात्र में शक्ति, माता-बहनों की पूजा ऐसे ही नहीं करते हैं। हमारी माता-बहनों के प्रति श्रद्धा, आस्था है। माता-बहनों को सदैव सिर झुकाकर प्रणाम करते हैं, ये भाजपा की संस्कृति है। इसके उलट कांग्रेस के लोग माता-बहनों को भोग विलास की वस्तु मानते हैं। उनके मुंह से निकलने वाली भाषा माता-बहनों को लगती है, उनकी इज्जत कम करती है।