17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतगणना में कलर कोड का होगा उपयोग

5 विधानसभा क्षेत्रों की गणना होगी पहली मंजिल परबैहर क्षेत्र की गणना होगी ग्राउंड फ्लोर परबैठक में कलेक्टर ने दी जानकारी

2 min read
Google source verification
23_balaghat_104.jpg


बालाघाट. विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना में कलर कोड का उपयोग होगा। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी। 5 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना पहली मंजिल पर होगी। जबकि बैहर विधानसभा क्षेत्र की गणना ग्राउंड फ्लोर पर होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने मतगणना की योजना के बारे में जानकारी दी। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए नियुक्त किए जाने वाले अभिकर्ताओं के संबंध में आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। प्रस्तुत प्लान के अनुसार मतों की गणना स्थानीय पालिटेक्निक महाविद्यालय में 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होगी। बैठक के दौरान स्ट्रांग रुम से मतगणना कक्षों तक ईवीएम पहुंचाने व स्ट्रांग रुम खोलने की विस्तृत रूपरेखा बताई गई। बैठक के बाद अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
आयोग के निर्देशों का करना होगा पालन
आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर कुछ वस्तुओं के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है। जिन्हें मोबाइल उपयोग की अनुमति नहीं है, उन्हें मोबाइल रखना पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। जिन अधिकारी कर्मचारियों की सेवाएं मतगणना स्थल पर नहीं ली गई है, उनकी उपस्थिति भी प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी पूर्णत: प्रतिबंधित होगी। गणना अभिकर्ता, अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए गेट क्रमांक 2 निर्धारित किया गया है। बिना पहचान पत्र के प्रवेश निषेध होगा।
पहचान पत्रों का रंग भी होगा अलग
मतगणना के दिन विधानसभावार पहचान पत्रों का कलर निर्धारित किया गया है। बैहर विधानसभा क्षेत्र के लिए लाइट ग्रीन, लांजी के लिए पिंक, परसवाड़ा के लिए पीला, वारासिवनी के लिए सफेद, बालाघाट के लिए स्काय ब्लू और कटंगी के लिए लाइन ग्रीन रंग निर्धारित किए गए है। मतगणना कक्ष पर शांति व्यवस्था, अनुशासन और शिष्टाचार बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी होगी।
इन कक्षों में होगी मतगणना
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु की जाएगी। इसमें विधानसभा बैहर की गणना कक्ष क्रमांक 16 व 17 (भूतल) में होगी। लांजी की कक्ष क्रमांक 23, परसवाड़ा की कक्ष क्रमांक 25 व 28, बालाघाट की कक्ष क्रमांक 35, वारासिवनी की कक्ष क्रमांक 37 और कटंगी की गणना कक्ष क्रमांक 31 व 32 पर होगी।
डाक मतपत्रों के लिए अस्थायी स्ट्रांग रुम
बैहर के लिए प्रथम तल सामुदायिक भवन बैहर, लांजी के लिए शासकीय महाविद्यालय लांजी, परसवाड़ा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय परसवाड़ा, बालाघाट के लिए तहसील कार्यालय बालाघाट, वारासिवनी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय वारासिवनी और कटंगी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय कटंगी में अस्थायी स्ट्रांग रुम बनाया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग