जानकारी अनुसार मप्र आदिवासी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष शिवराज शाह मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गटापायली पहुंचकर किसानों से चर्चा की। किसानों की मांग पर वे खेतों में पहुंचकर फसलों की स्थिति देखी। इस दौरान किसानों ने बताया कि पानी की कमी और कीटों के प्रकोप के चलते फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इसी तरह उन्होंने डोरली गांव में भी किसानों से चर्चा की।