गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे स्वास्थ्य संचालक बजाज ट्रामा सेंटर पहुंची। जिन्होंने पहले डॉ केएल साहू द्वारा की गई जांच का अवलोकन किया। इसके बाद प्रसूती वार्ड में बयान लेने शुरु किए। दोपहर डेढ़ बजे से शुरू की गई जांच दिनभर चलती रही। इस दौरान घटना के दिन तैनात ड्यूटी डॉक्टर, नर्सो के अलावा एक पीडि़त परिजन के भी बयान दर्ज किए गए।