21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच लाख की फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार

एक युवक से पांच लाख की फिरौती मांगने वाले को पुलिस ने धरदबौचा है। आरोपी मूलत: बिहार का निवासी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mantosh Kumar Singh

Jul 22, 2016

balaghat

balaghat


बालाघाट
. पांच लाख की फिरौती मांगने के आरोपी एक युवक को गढ़ी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

गढ़ी थाना प्रभारी निलेश परतेती के अनुसार धनुवा पिता बिगारी सिंह (35) किडगीटोला (गढ़ी) ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उल्लेख किया गया था एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर उन्हें पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। राशि नहीं देने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी।

शिकायत के आधार पर धारा 384, 507 ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान साइबर सेल की मदद ली गई। जिसमें पता चला कि मोहम्मद मिराज खान पिता मोहम्मद अजीम खान (21), बेलवराघाट थाना गोरोल जिला बैसाली (बिहार) संदेह के दायरे में आया। जो कि मौजूदा समय में किडगीटोला में ही निवास करता है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने फोरलेन सड़क के निर्माण के दौरान उसे कम और धनुवा को अधिक मुआवजा मिलने की वजह से उसे फिरौती के लिए फोन लगाए जाने की जानकारी दी। जिसके आधार पर शुक्रवार को ही उसे गिरफ्तार किया गया, आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image