
महावीर गाथा पर प्रवचन 27 से
बालाघाट. भगवान महावीर स्वामी के 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत 24 मार्च से हो गई है। 25 मार्च को सकल जैन समाज और भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति ने पत्रकारों से चर्चा कर आयोजन को लेकर जानकारी दी।
अध्यक्ष विकल्प चौरडिय़ा ने बताया कि महोत्सव के तहत इस वर्ष 11 दिवसीय कार्यक्रय आयोजित किए जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत 24 मार्च से हो गई है। 25 मार्च से 1 अप्रैल तक सर्वसमाज के लिए सुबह 5.30 से 7 बजे तक श्री पाŸवनाथ भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर श्री जिन कुशलसूरि बहु मंडल के सहयोग से आयोजित होगा। 26 मार्च को श्री महावीर भवन में संध्या 6 बजे से डांस प्रतियोगिता, 27 को सुबह 11.30 बजे से अनाथ बच्चों के साथ स्नेह भोज, 28 को वारासिवनी गौशाला में सुबह 8 बजे गौमाता को गुड़ वितरण, 29 को आदिवासी बालक आश्रम इतवारी गंज में सुबह 8 बजे फल व शिक्षण सामग्री वितरण, 30 को वारासिवनी गौशाला में सुबह 11 बजे गौमाता को गुड वितरण, 31 मार्च को बालिका गृह भटेरा रोड में सुबह 11 बजे बालिकाओं का आवश्यक सामग्री का वितरण, 1 अप्रैल को वारासिवनी गौशाला में सुबह 11 बजे गुड़ वितरण और अनाथ आश्रम में दूध, फल व नाश्ता का वितरण किया जाएगा। 2 अप्रैल को सुबह 10 बजे श्री विचक्षण जैन हॉस्पिटल एवं जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण, दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन, दोपहर 2 बजे महावीर भवन से बाइक रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 3 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के तहत भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर सुबह 5.30 बजे महावीर भवन से प्रभात फेरी, सुबह 7 बजे महावीर चौक में ध्वजारोहण, सुबह 8.30 बजे निकेतन में गुरू भगवंतो के प्रवचन और इसके बाद भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
समाज के वरिष्ठ अभय सेठिया ने बताया कि जिले के इतिहास में पहली बार महावीर गाथा का आयोजन बालाघाट के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया जा रहा है। 27 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रतिदिन रात्रि 8.30 से 10 बजे तक यह आयोजन होगा। जिसमें राष्ट्रसंत प्रवीण ऋषि महावीर गाथा के बारे में बताएंगे।
Published on:
25 Mar 2023 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
