19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट

बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने किया विचार-विमर्श

जिला पंचायत शिक्षा स्थाई समिति की बैठक 13 नवम्बर को महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के सभागार में संपन्न हुई।

Google source verification

बालाघाट. जिला पंचायत शिक्षा स्थाई समिति की बैठक 13 नवम्बर को महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के सभागार में संपन्न हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, शिक्षा समिति की अध्यक्ष जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनुपमा नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी आरके लटारे प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस दौरान शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने व शिक्षकों की समस्या एवं स्कूल भवन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में वर्ष 2019 के शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान समिति अध्यक्ष अनुपमा नेताम ने जिले में संचालित प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल सहित हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षण कार्य को लेकर जानकारी ली गई। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनुपमा ने बताया कि जिले के आदिवासी क्षेत्र में शिक्षकों की काफी कमी है। स्कूल भवन भी जर्जर हो गए जिसके मरम्मत व निर्माण कार्य को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बैठक में शामिल सभी बीआरसी व ब्लॉक समन्वयक को परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने कहा गया। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के स्थानांतरण नीति में आदिवासी अंचलों के शिक्षकों का स्थानांतरण शिक्षा विभाग में कर दिया गया है। जिससे आदिवासी क्षेत्र में नियमित शिक्षकों की कमी से अतिथि शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित हो रहा है। इस दौरान शिक्षकों की समस्या के बारे में भी जानकारी ली गई। इस दौरान डीपीसी पीके अंगूरे, सहायक संचालक विनय राहंगडाले, जिला शिक्षा विभाग से मोहन बोपचे, राजेन्द्र श्रीवास्तव, केएन पाराशर, राम चावला सहित सभी बीआरसी व ब्लॉक समन्वय शामिल रहे।

बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़