
दिव्या बनी मिसेस बालाघाट तो सिल्की बनी मिसेस रोटरी
बालाघाट. जिले में पहली बार रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के महिला संगठन दिवास द्वारा महिलाओं में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की मंशा से 13 नवंबर को नगर में मिसेस बालाघाट व मिसेस रोटरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मिसेस बालाघाट और मिसेस रोटरी में 19 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी सौन्द्रर्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मिसेस बालाघाट का ताज दिव्या रोहित वाधवानी तो मिसेस रोटरी का ताज सिल्की ऋषभ लोढा को दिया गया। मिसेस बालाघाट में प्रथम रनर अप नम्रता मृदुल दुबे और द्वितीय रनर अप नैना निखिल वाधवानी रही। वहीं मिसेस रोटरी में प्रथम रनर अप गुलशन सौरभ माहेश्वरी और द्वितीय रनर अप हीरल विक्रम त्रिवेदी रही। जबकि बेस्ट स्माइल का खिताब दिव्या रोहित वाधवानी, बेस्ट हेल्दी हेयर का खिताब डॉ. दीप्ति अंकित जैन और बेस्ट पर्सनालिटी का खिताब पवनदीप कौर जसमीतसिंघ छाबड़ा को दिया गया। इस स्पर्धा में निर्णायक की भूमिका धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों की कास्टयूम डिजाइनर सेलिब्रेटी फैशन डिजाईनर एवं स्टाइलिस्ट सोनिया सांची और आइएफए पेरिस में शामिल फैशन एवं कास्टयूम डिजाईनर तनिशा वैद्य पहुंची थी। प्रतियोगिता में महिलाओं ने भारतीय संस्कृति के परिधानो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के 3 राउंड में प्रतिभागियों का प्रदर्शन, उनकी बौद्धिक क्षमता और परिधान का आंकलन कर आमंत्रित जज डिजाईनर सोनिया सांची एवं डिजाईनर तनिशा वैद्य ने अपना निर्णय दिया। इस अवसर पर क्लब की सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
Published on:
14 Nov 2021 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
