15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशीली दवा का कारोबार -गिरफ्तार दवा दुकान संचालक ने उगले राज

एक और व्यापारी बना सह आरोपीअब तक 6 आरोपियों की हो चुकी हैं गिरफ्तारीदो आरोपी अब भी फरार

2 min read
Google source verification
11111.jpg


बालाघाट. नशीली दवा कारोबार मामले में एक आरोपी और बढ़ गया है। पुलिस ने नए और एक अन्य फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। इस मामले में अभी तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है। गिरफ्तार सभी आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार वरुण मेडिकल स्टोर गौली मोहल्ला बालाघाट के संचालक नंदकिशोर पटले को 20 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने बालाघाट के ही दवा विक्रेता रवि रंगलानी से दवाएं खरीदी करने की जानकारी दी है। जिसके आधार पर रवि रंगलानी को भी सह आरोपी बनाया गया है। हालांकि, रवि रंगलानी भी फरार है। पुलिस रवि रंगलानी की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म हो चुकी है। उन्हें जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अवैध मादक पदार्थ युक्त कोडिन फास्फेट कफ सिरप का मलाजखंड, बिरसा क्षेत्र में अवैध कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस मामले में 17-18 जुलाई को मलाजखंड, बिरसा क्षेत्र के चार और 19 जुलाई को बालाघाट के एक दवा दुकानदार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में भरत पिता गिरमाजी देशमुख (53) निवासी वार्ड क्रमांक 6 मोहगांव, हिमालय पिता भरत देशमुख (32), भगवान सिंह पिता देवलाल सिंह टेकाम (45) निवासी नेवरगांव थाना मलाजखंड और अंकित पिता छोटालाल रुसिया (23) निवासी मोहगांव शामिल है। इसी तरह बालाघाट से दुर्गा मेडिकल स्टोर बालाघाट के संचालक रामचंद्र पिता दुर्गादास छुट्टानी निवासी बालाघाट को गिरफ्तार किया था। 20 जुलाई को पुलिस ने वरुण मेडिकल स्टोर गौली मोहल्ला बालाघाट के संचालक नंदकिशोर पटले को गिरफ्तार किया है। जबकि आनंद मंगल मेडिकल स्टोर नावेल्टी हाउस गली बालाघाट के संचालक तुषार सावरे अभी भी फरार है। नंदकिशोर पटले को गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान नंदकिशोर पटले से दवा की खरीदी-बिक्री के बारे में पूछताछ की गई। जिसने रवि रंगलानी से दवाएं लेने की जानकारी दी है। जिसके आधार पर पुलिस अब रवि रंगलानी की तलाश कर रही है।