
संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर पद से पृथक
बालाघाट. कलेक्टर दीपक आर्य ने रतलाम में अपनी पदस्थापना के दौरान वित्तीय अनियमितता करने के कारण जिला जनपद शिक्षा केन्द्र बालाघाट के संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर सुनील डहरवाल को पद से पृथक करने के आदेश दिए है। संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर सुनील डहरवाल द्वारा रतलाम जिले के गणेश स्वयं सहायता समूह ग्राम बायड़ी को दी जाने वाली मध्याह्न भोजन बनाने की 65 हजार 266 रुपए की राशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर ली गई थी। जिसके कारण कलेक्टर रतलाम व जिला पंचायत रतलाम के सीईओ द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर सुनील डहरवाल के विरूद्ध कार्रवाई के लिए बालाघाट कलेक्टर को पत्र लिखा गया था।
राज्यशिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान मिशन द्वारा सुनील डहरवाल की नियुक्ति संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर जनपद शिक्षा केन्द्र आलोट जिला रतलाम में की गई थी। संविदा स्थान परिवर्तन नीति अनुसार सुनील कुमार डहरवाल डाटा एंट्री ऑपरेटर जनपद शिक्षा केन्द्र आलोट जिला रतलाम से जनपद शिक्षा केन्द्र बालाघाट जिला बालाघाट में पदस्थापना की गई। सुनील कुमार डहरवाल ने 18 सितम्बर 2019 को जनपद शिक्षा केन्द्र बालाघाट में उपस्थिति दी थी। कार्यालय जिला पंचायत रतलाम द्वारा 27 दिसंबर 2019 को पत्र द्वारा सूचित किया गया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर सुनील डहरवाल द्वारा मध्याह्न भोजन कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पोर्टल का दुरूपयोग कर वित्तीय अनियमितता करने का कृत्य किया गया है। अत: उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जिपं रतलाम द्वारा प्रेषित पत्र के अनुसार प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम सैल्यारूणी तहसील सैलाना जिला रतलाम द्वारा 19 नवंबर 2019 को अवगत कराया गया कि मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत कार्यरत गणेश स्वयं सहायता समूह ग्राम बायड़ी को भोजन बनाने की राशि 1 अगस्त 2017 से समूह के भारतीय स्टेट बैंक शाखा बासिन्द्रा खाते में जमा नही हुई है। जांच में पाया गया कि एनआइसी भोपाल से प्राप्त पोर्टल पर बैंक खाता अपडेट संबंधी रिपोर्ट अनुसार 19 अक्टूबर 2019 को एडमीन रतलाम की यूजर आइडी व आइपी एड्रेस से गणेश स्व सहायता समूह का भारतीय स्टेट बंैक शाखा बासिन्द्रा के खाते के स्थान पर राशि 65 हजार 266 रुपए की राशि सौरभ दिलीप डहरवाल ग्राम पोस्ट रिड्डी तहसील कुरई जिला सिवनी में जमा हुई है। मध्याह्न भोजन पोर्टल पर जनपद स्तर की शालाओ की मेपिंग एवं बच्चो की उपस्थिति दर्ज करने का कार्य किया जा रहा था। जिस कारण पोर्टल की आइडी पासवर्ड जनपद शिक्षा केन्द्र के ऑपरेटर के पास सहज रूप से उपलब्ध रहती है।
सायबर सेल रतलाम से प्राप्त रिपोर्ट एवं आइपी एड्रेस से पाए गए तथ्यों के आधार पर ऑपरेटर सुनील कुमार डहरवाल को जिला पंचायत बालाघाट की सीईओ उमा माहेश्वरी ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा था। सुनील कुमार डहरवाल द्वारा प्रस्तुत जवाब, कलेक्टर जिला रतलाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम की ओर प्रस्तुत तथ्यों में विरोधाभाष पाया गया और प्रथम दृष्टया यह भी पाया गया कि सुनील कुमार डहरवाल द्वारा यह कृत्य जानबुझकर सोची समझी साजिश के तहत किया गया है, जो कि विभागीय अनियमिता का होकर अपराध की श्रेणी में आता है। इस पूरे प्रकरण में वित्तीय अनियमितता का दोषी पाए जाने के कारण कलेक्टर दीपक आर्य ने जनपद शिक्षा केन्द्र बालाघाट के संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर सुनील कुमार डहरवाल को तत्काल पद से पृथक करने के आदेश दिए है। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है।
Published on:
17 Mar 2021 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
