
बालाघाट. मध्यप्रदेश कृषक मित्र व कृषक दीदी संगठन द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा महज ५०० रुपए मानदेय दिया जा रहा है। काफी समय से कलेक्टर दर पर मासिक मानदेय देने की मांग की जा रही है। लेकिन शासन द्वारा इस ओर कोई पहल नहीं की जा रही है। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष किशोर पटले ने बताया कि किसान मित्र, किसान दीदी व संविदा कर्मचारियों की मांगों के निराकरण की मांग को लेकर समय-समय पर शासन को ज्ञापन दिया गया। लेकिन अब तक मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा
उन्होंने कहा कि हम किसान मित्र/किसान दीदी गत ८ वर्षो से केन्द्र व राज्य शासन द्वारा संचालित आत्मा, राष्ट्रीय व खाद सुरक्षा मिशन, कृषि विभाग की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन का कार्य कर रहे है। लेकिन प्रतिदिन १६.४३ रुपए व मासिक ५०० रुपए मानदेय दिया जा रहा है। कलेक्टर दर पर हर माह मानदेय दिया जाए। शीघ्र मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा।
ये है प्रमुख मांगें
ग्राम स्तरीय कार्य के अलावा समय समय पर विभागीय बैठक व प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यो के लिए कोई भत्ता देय नहीं है। भत्ता प्रदान किया जाए। चयन प्रक्रिया ग्राम सभा के माध्यम से न कर अनुभव आधार पर परियोजना संचालक आत्मा के माध्यम से किया जाए। संविदा कर्मचारियों को कृषि विभाग में संविलियन करने शीघ्र आदेश प्रसारित किया जाए।
ये रहे शामिल
इस दौरान संगठन के सचिव विरेन्द्र राहंगडाले, उपाध्यक्ष चेतना पारधी, चेतनलाल भगत, भेजनलाल माने, शिवकुमार उपवंशी, देवीदास लिल्हारे, जीवनलाल पारधी, होलूराम धुर्वे, दिलीप बोपचे, घनश्याम पटले, रामचरण मरकाम, बसंत चौहान सहित अन्य शामिल रहे।
करण्ट से झुलसा युवक
बालाघाट. रूपझर थाना अंतर्गत लीलामेटा निवासी एक २८ वर्षीय युवक करण्ट से झुलस गया। घायल महासिंग पिता बुद्धराम टेकाम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। घायल महासिंह ने बताया कि २८ मार्च की सुबह बिजली बंद होने पर ताल लगाकर चेक कर रहा था। इस दौरान वायर फाल्ट होने से करण्ट आने पर झुलस गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।
Updated on:
29 Mar 2018 12:01 pm
Published on:
29 Mar 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
