12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन से आए फिन और विल ने बालाघाट में खेला चैरिटी हॉकी मैच

बहन की स्मृति में खिलाडिय़ों को भेंट की स्टिक और किट

less than 1 minute read
Google source verification
बहन की स्मृति में खिलाडिय़ों को भेंट की स्टिक और किट

बहन की स्मृति में खिलाडिय़ों को भेंट की स्टिक और किट

कान्हा नेशनल पार्क की सैर पर आए यूनाइटेड किंगडम के पर्यटक फिन और विल ने रविवार को बालाघाट में एक अनोखी पहल की। दोनों ने स्थानीय खिलाडिय़ों के साथ एक चैरिटी हॉकी मैच खेलकर अपनी बहन राचेल को विशेष श्रद्धांजलि दी। राचेल का कुछ समय पहले ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था। इसी याद में फिन एवं विल देश दुनिया में चैरिटी गतिविधियां कर जागरूकता फैलाना चाहते हैं।

बालाघाट के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर खेले गए इस मैच में फिन ने लडक़ों की टीम के साथ और विल ने लड़कियों की टीम के साथ प्रदर्शन किया। मैच के बाद दोनों ने खिलाडिय़ों को हॉकी स्टिक और स्पोट्र्स किट भेंट की। इस अवसर पर विदेशी मेहमानों के प्रति खिलाडिय़ों और आयोजन समिति ने आत्मीय स्वागत प्रकट किया।

खिलाडिय़ों ने दी श्रद्धांजलि

मैदान में पहुंचने पर हॉकी मप्र के उपाध्यक्ष विजय वर्मा, नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी राजकुमार शांडिल्य, रमेश ऊके, सुशील वर्मा, राधेलाल दवने और गगन वर्मा ने दोनों मेहमानों का अभिनंदन किया। नेहरू स्पोर्टिंग क्लब और जिले के हॉकी खिलाडिय़ों ने राचेल की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

फिर आने की जताई इच्छा

विल और फिन ने बालाघाट के हॉकी स्टेडियम और खेल संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि यहां का मैदान किसी अंतर राष्ट्रीय स्तर के मैदान से कम नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि लंदन में राचेल की याद में आयोजित कार्यक्रम में वे शामिल नहीं हो सके, इसलिए उन्होंने बालाघाट में चैरिटी मैच खेलना चुना। दोनों ने कहा कि भारत उनके लिए प्यार और अपनापन देने वाला देश है। कान्हा के जंगलों में बिताए समय को उन्होंने शानदार अनुभव बताया और भविष्य में पुन: बालाघाट लौटने की इच्छा व्यक्त की।