बालाघाट. तीन माह से एक ही स्थान पर खड़ी बस पर अचानक आग लग गई। आगजनी की घटना से बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस घटना में बस मालिक को लाखों रुपए के क्षति होने का आंकलन किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर नपा के दमकल अमले ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। जिसके कारण बड़ी घटना टल गई।
जानकारी के अनुसार नगर के उपनगरीय क्षेत्र बूढ़ी में खड़ी यात्री बस क्रमांक एमएच 31 सीक्यू 7800 में शुक्रवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। बस संचालक ने करीब 15 लाख रुपए की क्षति होने की संभावना जताई है। हालांकि, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
बस संचालक पवन मंगे ने बताया कि वे शुक्रवार को अपने कार्यालय में थे। इसी दौरान दोपहर में बस में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल ही इस घटना की सूचना दमकल अमले को दी। वे भी स्वयं घटना स्थल पहुंचे। दमकल अमले ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। हालांकि, जब तक दमकल अमला पहुंचता तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। यदि ऐसा नहीं होता तो बड़ी घटना भी हो सकती थी। उन्होंने बताया कि यह बस करीब तीन माह से खड़ी थी। बस मेंं बैटरी नहीं थी। बावजूद इसके बस में आग कैसी लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने संभावना जताई है कि किसी ने बस में आग लगाई है।