25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले सामूहिक विवाह के लिए जमा करवाए फार्म, फिर रद्द कर दिया आयोजन

नई तारीख घोषित नहीं करने से परेशान हो रहे युगल जोड़े जनपद पहुंच कर वापस ले रहे अपना आवेदन जिले की लालबर्रा जनपद क्षेत्र का मामला पहले 6 मार्च को होना था सामुहिक विवाह का आयोजन

2 min read
Google source verification
430 जोड़ों में अब तक करीब 200 ने वापस ले लिया अपना फार्म

430 जोड़ों में अब तक करीब 200 ने वापस ले लिया अपना फार्म

खुशहाल दाम्पत्य जीवन का सपना संजो रहे 430 युगल जोड़ों को अपना विवाह संपन्न होता नजर नहीं आ रहा है। युगल जोड़े कभी जनपद तो कभी पंचायत कार्यालय पहुंचकर परेशान हो रहे हैं। मामला जिले की लालबर्रा जनपद क्षेत्र से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार शासन की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लालबर्रा जनपद क्षेत्र में 06 मार्च 2025 को सामहिक विवाह का आयोजन किया जाना था। विवाह के लिए करीब 430 युगल जोड़ों ने आवेदन कर पंजीयन भी करवाया। लेकिन विवाह तारीख के दो दिन पूर्व ही अपरिहार्य कारणों से आयोजन को रद्द कर दिया गया। अब तक नई तारीख घोषित नहीं की गई है। वर-वधु और उनके परिजन विवाह कार्यक्रम को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं।

इसलिए रद्द कर दिया आयोजन

जनपद से प्राप्त जानकारी के अनुसार ई टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण सामुहिक विवाह कार्यक्रम की 06 मार्च की तारीख को रद्द किया गया है। हालाकि आगामी तारीख अब तक घोषित नहीं की गई। लंबे समय से तारीख की घोषणा नहीं हो पाने के कारण अब युगल जोड़े काफी परेशान हो रहे हैं। ऐसे जोड़े कभी जनपद तो कभी जिला पंचायत के चक्कर लगा लगा रहे हैं, ताकि समय पर उनका विवाह संपन्न हो सकें।

फार्म वापस ले रहे जोड़े

प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से की जा रही लेट लतीफी से अब जोड़े काफी परेशान हो रहे हैं। लालबर्रा की विभिन्न पंचायतों के करीब 200 युवा जोड़ों ने अपने फार्म वापस ले लिए हैं। वहीं यह क्रम लगातार जारी है। इन्होंने बताया कि जनपद से तारीख घोषित नहीं होने के उन्हें उनका दाम्पत्य जीवन शुरू होने के पूर्व ही अंधकारमय नजर आ रहा है। विवाह आयोजन को लेकर की गई तैयारियां भी कोई काम की नहीं रह गई है। इन जोड़ों का कहना है कि शीघ्र तारीख घोषित नहीं की जाती है, तो उन्हें स्वयं के खर्च से विवाह करना पड़ेगा। विवाह योजना के लाभ से वे वंचित हो जाएंगे।
वर्सन
सामुहिक विवाह को लेकर अब तक कोई नई तारीख तय नहीं हो पाई है। आवेदन करने वाले करीब 200 जोड़ों ने अपने आवेदन उठा लिए हैं। वे अन्य स्थानों पर आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
आकाश बोकड़े, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जनपद लालबर्रा

टेंडर प्रक्रिया के अभाव में सामुहिक विवाह की तारीख तय नहीं हो पाई है। विवाहित जोड़ों को लेकर हम फिक्रमंद है। हमारा प्रयास है कि मामले का शीघ्र निराकरण हो सकें।
देवीलता ग्वालवंशी, अध्यक्ष जनपद लालबर्रा