21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, बोले- पार्टी से निकाल दो फिर भी जारी रहेगी लड़ाई, देखें वीडियो

विकास यात्रा के मंच से पुरानी पेंशन की लड़ाई को पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का समर्थन.

2 min read
Google source verification
gaurishankar_bisen.jpg

बालाघाट. अक्सर बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे गौरीशंकर एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने मंच से अपनी ही सरकार को ललकारा है और पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की है। विकास यात्रा के मंच से गौरीशंकर बिसेन ने लोगों से पुरानी पेंशन लागू करने के नारे लगवाए हैं। अपनी ही सरकार के खिलाफ गौरीशंकर बिसेन का आवाज उठाते हुए वीडियो भी सामने आया है।

अपनी ही सरकार के खिलाफ पूर्व मंत्री की ललकार
प्रदेशभर में बीजेपी की विकास यात्रा निकाल रही है और इसी कड़ी में बालाघाट जिले में भी विकास यात्रा निकाली जा रही है इसी दौरान लालबर्रा में विकास यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कुछ ऐसा कह डाला जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल मंच से सभा को संबोधित करते हुए गौरीशंकर बिसेन ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग मध्यप्रदेश सरकार से की हैं। उन्होंने मंच से कहा कि छिंदवाड़ा में मीडिया ने उनसे पूछा गया कि आप पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष हैं और आपका पुरानी पेंशन को लेकर उठ रही मांग को लेकर क्या कहना है। तो मैंने कहा कि जिस तरह से बुढ़ापे में पति को पत्नी की आवश्यकता है और पत्नी को पति की आवश्यकता है, उसी तरह से कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की आवश्यकता है। मेरी आवाज को दिल्ली तक पहुंचाओं। मेरे लाखों साथियों को पुरानी पेंशन दिलाओं। उन्होंने साफ साफ कहा कि मुझे पार्टी निकाल देगी कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझसे पार्टी पद छीन लेगी इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन आपके घर का चूल्हा नहीं जलेगा तो मुझे फर्क पड़ेगा।

देखें वीडियो-

पुरानी पेंशन लागू करो के लगवाए नारे
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन यहीं नहीं रुके उन्होंने मंच से कहा कि मैं आज से ही पुरानी पेंशन को लेकर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं। उन्होंने मंच से लोगों से पुरानी पेंशन लागू करो के नारे भी लगवाए और कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन तुरंत लागू करना चाहिए। बता दें कि गौरीशंकर बिसेन अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बात तो उन्होंने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर कहीं न कहीं अपनी ही सरकार को ललकार दिया है।

देखें वीडियो-