2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री डॉ निर्मल हीरावत का हुआ अंतिम संस्कार

मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

2 min read
Google source verification
shok

कटंगी। वरिष्ट कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री डॉ निर्मल हीरावत के पार्थिव शरीर का गुरुवार को स्थानीय सिवनी रोड स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। पुत्र नीरज हीरावत ने अपने पिता को अग्नि प्रदान की। इस दौरान विधायक केडी देशमुख सरकार के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित रहे। इनके अलावा लांजी विधायक हीना कावरे, जिपं अध्यक्ष रेखा बिसेन, पूर्व मंत्री लोचनलाल ठाकरे, पूर्व मंत्री टामलाल सहारे, पूर्व सांसद कंकर मुजारे, पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत, अशोक सिंह सरस्वार, महेश सहारे, नरेन्द्र भैरम, महेन्द्र बाहेश्वर, मेष देशमुख, सुनील जैन, अनिल कोचर, विजय अग्रवाल, डॉ. जीएल राणा, महेश सहारे, योगेन्द्र राहंगडाले सहित अन्य लोग अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। जिन्होंने शोक सभा को संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन लकेश शर्मा द्वारा किया गया। डॉ निर्मल हीरावत की अंतिम यात्रा 10 बजे उनके निवास से निकाली गई। जिसमें नगर की तमाम बड़ी हस्तियों, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा आमजन ने हिस्सा लेकर अंतिम विदाई दी।
मप्र सरकार के पूर्व मंत्री डॉ निर्मल हीरावत ने 76 वर्ष की आयु में बुधवार की सुबह वृद्धावस्था के चलते सुबह करीब 5 बजे अपने परिजनों के बीच अंतिम संास ली। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए गंज चौक स्थित उनके निवास पर रखा गया था। वह वर्ष 1985 में मुख्यमंत्री मोतीलाल बोरा के कार्यकाल में पहली बार मप्र विधानसभा के सदस्य के रुप में निर्वाचित हुए थे। वर्ष 1990 में मुख्यमंत्री पं. श्यामाचरण शुक्ल की सरकार में उन्हें मंत्री पद मिला था।

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे शामिल
बालाघाट. जिले की परसवाड़ा विधानसभा के हट्टा बाजार चौक में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की किसान आक्रोश आमसभा आयोजित की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मप्र के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल व प्रदेश संगठन सचिव डॉ मुकेश जायसवाल शामिल होंगे। जिनका आगमन 11 मई को सुबह 6 बजे हो रहा है। आप की किसान आक्रोश आमसभा को लोकसभा प्रभारी अरविंद चौधरी, परसवाड़ा प्रभारी अब्दुल खालिद कादरी, जिला सचिव ओमप्रकाश जायसवाल, शोसल मीडया प्रभारी रजनीश नायडू, हीरालाल पांचे, दीपक राहंगडाले, रंजीत बोपचे, बाबा मोहम्मद, सरिता बिसेन, मीरा शर्मा, नितेश दाहिया, मुल्कराज आनंद, शेखर सागर ने सभी आप साथियों से अपील की है कार्यक्रम में शामिल होकर कर सफल बनाएं।