16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट

छप्परवाही में जीपीडीपी प्रशिक्षण प्रारंभ

जनपद परसवाड़ा के ग्राम छप्परवाही में 27 से 30 जनवरी तक तीन दिवसीय जीपीडीपी के तहत कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Google source verification

उकवा. जनपद परसवाड़ा के ग्राम छप्परवाही में 27 से 30 जनवरी तक तीन दिवसीय जीपीडीपी के तहत कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वच्छताग्राही, स्वच्छता समूह के अध्यक्षकों को इस प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी रमेश सहारे एवं नीलकंठ बिसेन समन्वयक अधिकारी ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजा अर्चना की। प्रशिक्षण में बताया गया की कौन-कौन सी योजना के तहत ग्रामों का विकास किया जाना है। जैसे मनरेगा, 15 वॉ वित्त आयोग, पांचवा वित्त आयोग, विधायक, सांसद निधि, ग्राम स्वच्छता अभियान, विद्युतीकरण, नल-जल योजना, महिला बाल विकास, सिंचाई, पशु चिकित्सालय, राजस्व, शिक्षा, वन विभाग, मत्स्य विभाग तथा अन्य विभागों की इन योजनाओं से कैसे ग्राम विकास करना है बताया गया।
प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत छप्परवाही, जगनटोला, मोहनपुर, चालिसबोड़ी, कावेली, समनापुर, रूपझर, लगमा, खुरसुड़, उमरिया, लीलामेटा एवं गुदमा कुल 12 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रशिक्षण में सचिव अमरदास बसेने, रवि मरकाम, सरिता वलके, प्रीति सहारे, ज्ञान सिंह सैयाम, राकेश मेश्राम, अनीता पटले आदि शामिल रहे।

बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़