ज्ञान का गुरुकुल पिछले एक दशक से संषर्घ और अभाव से जुझ रहा है। प्रशासनिक मदद के अभाव में पिछले एक वर्ष पूर्व से सिलाई सेंटर, जनजागरुकता कार्यक्रम समाज के क्षेत्र के चल रहे कार्य और कोचिंग लगभग बंद हो गए हैं। यह संस्था भवन के लिए पिछले कई वर्षो से तरस रही है। भवन के अभाव में एक कच्चे मकान में स्कूल का संचालन करना पड़ रहा है। इसमें शौचालय व बाथरुम में दरवाजों की कमी है, विद्यार्थियों के हिसाब से खेल मैदान छोटा पड़ता है। वहीं पेयजल समस्या, बैठक व्यवस्था, आधुनिक शिक्षा की सामग्री व अन्य संसाधनों का अभाव बना हुआ है।