16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्ञानोदय लर्निंग सेंटर का हुआ शुभारंभ

एक ही स्थान पर विद्यार्थी कर सकते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीलर्निंग सेंटर को बेहतर बनाने अधिकारियों ने किया विचार-विमर्श

2 min read
Google source verification
24_balaghat_104.jpg


बालाघाट. स्थानीय पुलिस लाइन में रविवार को ज्ञानोदय लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। आइजी संजय सिंह, डीआइजी मुकेश श्रीवास्तव, कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी समीर सौरभ ने सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान अधिकारियों ने विद्यार्थियों के लिए यह केंद्र कैसे उपयोगी बने इस पर विचार मंथन किया। मौजूद विद्यार्थियों से आवश्यक सुझाव भी लिए।
आइजी संजय सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि लर्निंग केंद्र का महत्व तभी सार्थक होगा जब इसका उपयोग कर लाभ लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होंगे। अभी जो भी पुस्तकें उपलब्ध है, उनके अलावा किसी अन्य किताब की जरुरत होगी तो बुलवाई जाएगी। टेस्ट ले और टेस्ट दे इससे आपस की प्रतियोगिता का आंकलन किया जा सकता है। डीआइजी मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी आवश्यकता होगी उसको पूरा कराया जाएगा। कलेक्टर मिश्रा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बालाघाट में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रारंभ हुए फ्री क्लासेस से भी जुड़ सकते हैं। इस केंद्र को विशेष रुप से इंटेलिजेंट इट्रेक्शन डिस्प्ले के माध्यम से विद्यार्थी अपनी जरुरत के मुताबिक विश्व की किसी भी संस्था या ऑनलाइन लेक्चर या ई-लाइब्रेरी से जुड़ सकते है। बालाघाट में पूर्व से प्रारंभ निशुल्क क्लासेस का भी यहां के विद्यार्थी लाभ ले सकते है। लर्निंग सेंटर में स्थापित ई-लाइब्रेरी और अन्य जरुरत के अनुसार पुस्तकों की उपलब्धता इस सेंटर को अलग बनाएगी। नीट, नेट, क्लेट सहित अन्य की तैयारी करने के लिए घर के बाहर सबसे अच्छा माहौल मिलेगा। एसपी समीर सौरभ ने कहा कि यहां आकर ज्ञानार्जन करो। किताबों के साथ मेलजोल बढ़ाओ और फायदा उठाओ। घर से अलग यहां के माहौल का उपयोग करे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। इस अवसर पर एएसपी विजय डाबर, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, डीपीसी डॉ. एमके शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
ये है लर्निंग सेंटर की विशेषता
ज्ञानोदय लर्निंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ तमाम प्रवेश परीक्षाओं में उपयोगी किताबों की उपलब्धता एक स्थान पर होगी। ई-लाइब्रेरी के माध्यम से भी विद्यार्थियों को नई विषय वस्तु, विषय विशेषज्ञ, अपडेटेट कंटेंट और नई संभावनाओं की उपलब्धता इस सेंटर पर होगी। इसके अलावा घर से बाहर एकांत में पढऩे के लिए सबसे सुरक्षित स्थल भी प्राप्त होगा।