16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तक कुल 16 प्रत्याशियों ने भरा फार्म

तीसरे दिन 14 प्रत्याशियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र

2 min read
Google source verification
election 2018

अब तक कुल 16 प्रत्याशियों ने भरा फार्म

बालाघाट. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा चुनाव 2018 के अंतर्गत विधानसभा प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 02 नवंबर को संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के तीसरे दिन कुल 14 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया है। इस प्रकार 02 से 05 नवंबर तक कुल 16 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर दिया है।
इन्होंने भरा नामांकन
नाम निर्देशन पत्र जमा करने के 05 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 108 बैहर से कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से अशोक मसीह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजय उईके, आम आदमी पार्टी के डिलन सिंह कोड़ापे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 109 लांजी से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की हीना कावरे व पिपुल्स पार्टी आफ इंडिया के नगारची, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 110 परसवाड़ा से निर्दलीय समीम खान एवं समाजवादी पार्टी के कंकर मुंजारे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 111 बालाघाट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुराग चतुरमोहता व निर्दलीय मनीषा वैद्य, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 112 वारासिवनी से निर्दलीय धनेन्द्र कनोजे, कम्यूनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी से संतोष कुमार, निर्दलीय मुकेश व निर्दलीय गौरव सिंह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 113 कटंगी से भारतीय जनता पार्टी के केडी देशमुख ने अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया है।
02 नवंबर को प्रथम दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 111 बालाघाट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दूसरे दिन अर्थात 03 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 110 परसवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रामकिशोर कावरे ने अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया है।
अंतिम तिथि ०९ नवंबर
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 09 नवंबर रखी गई है। प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 12 नवबंर को किया जाएगा। जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लडऩा चाहेंगें वे अपने नाम निर्देशन पत्र 14 नवंबर को वापस लें सकेंगे। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को उसी दिन चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 28 नवंबर को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना 11 दिसंबर को शासकीय पालीटेक्निक कालेज बालाघाट में की जाएगी।