19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौमी एकता का प्रतीक हजरत हक्कू शाह बाबा का वार्षिक उर्स

हक्कू शाह बाबा का वार्षिक उर्स का आयोजन

2 min read
Google source verification
कौमी एकता का प्रतीक हजरत हक्कू शाह बाबा का वार्षिक उर्स

कौमी एकता का प्रतीक हजरत हक्कू शाह बाबा का वार्षिक उर्स

बालाघाट: जिले में कौमी एकता का प्रतीक हजरत हक्कू शाह बाबा का वार्षिक उर्स 06 से 13 सितम्बर के मध्य समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। इस्लामिक वर्ष मोहरम के माह में आयोजित इस वार्षिक उर्स के अंतर्गत 6 सितम्बर को सुबह 10 बजे परचम कुशाई व मजार का गुस्ल, 10 सितम्बर को सुबह 08 बजे कुरानख्वानी व मीलाद शरीफ जिसमें तौफिन रजा कादरी बयान फरमाएगें। 11 सितम्बर को कमेटी की तरह से शाही संदल दरबार से दोपहर 2 बजे निकलेगा और साथ में ईमाम बाड़ा से खादिम जनाव शहीद अहमद कादरी बाबा के मकान से अलम संदल शरीफ एवं अखाड़ा शामिल होगा। संदल में आकर्षण का केन्द्र महाराष्ट्र एसं छत्तीसगढ़ की फेमस डीजे धुमाल व झांकिया व नागपुर की जीमल खलील मटका पार्टी शामिल होगी एवं साथ में कौशल ट्रेवल्स एवं भरवेली से संदल निकलकर शहर का गश्त करते हुए दरबार में चादर पेश की जाएगी। रात 9 बजे महफिले शमां कव्वाली का प्रोग्राम होगा, जिसमें देश के मशहूर कव्वाल हाजी मुर्करम अली वारसी भोपाल अपना कलाम पेश करेंगे। 12 सितम्बर को शाम 7 बजे से लंगर-ए-आम अर्थात भंडारा तारीख 13 सितम्बर को सुबह 08 बजे कुल शरीफ की फतिया होगी। 11 सितम्बर को महफिले शमा का आयोजन किया गया है। जिसमें इरफान इब्राहिम साबरी बालाघाट एवं जमील खलील एंड पार्टी नागपुर कलाम पेश करेंगे।
इस महत्वपूर्ण आयोजन की समिति में संरक्षक श्याम कौशल, मंजूर अली बाबू, सचिव विनायक राव टेंभरे, कोषाध्यक्ष कमलेश चौरसिया, संरक्षक रमेश कुमार माहुले, संदल कमेटी अध्यक्ष अयाज अली, संदल कमेटी सचिव मुक्ता प्रसाद गुप्ता, ख्वाजा गरीब नवाज उर्स कमेटी अध्यक्ष राजकुमार रायजादा, सदस्य कलीम कादमी, इस्तेयाक खान भूरा, सैयद नसीम अली, दिलीप मेश्राम, अब्दुल रज्जाक, फिरोज खान, इमरान खान, शहनवाज गनी, आदिल खान, जैनुल अली के साथ दरगाह खादिम नजीर अहमद कादरी, कलीम अहमद कादरी राजा, सगीर अहमद कादरी, अरहम अहमद इत्यादि शामिल है। समिति के पदाधिकारियों ने बाबा के चाहने वालों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य अर्जित करने का आह्वान किया है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग