28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा ने जलाई बिजली बिलों की होली

जिले में बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। ग्रामीणों के इस मुद्दे को बसपा ने भुनाया है। बसपा ने ग्रामीणों के साथ बिजली बिलों की होली जलाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mantosh Kumar Singh

Jun 15, 2016

balaghat

balaghat


बालाघाट/लांजी
. बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने मनमानी बिजली बिल दिए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार की शाम बस स्टैंड परिसर में बिलों की होली जलाई।

इस दौरान बसपा नेता किशोर समरिते ने आमसभा को संबोधित करते हुए जनता से आह्वान किया कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। बिना संघर्ष कुछ नहीं मिलता, सम्मान से जीने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने लांजी को जिला बनाने की बात कहते हुए कहा कि इसके लिए पूरी ताकत से लडऩा पड़ेगा। विद्युत वितरण कम्पनी की ओर से उपभोक्ताओं को अनाप- शनाप बिल दिया जा रहा है। आगामी समय में भानेगांव एवं कारंजा पावर हाउस का घेराव किया जाएगा। रोजाना हो रही अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता परेशान है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

image