इस दौरान बसपा नेता किशोर समरिते ने आमसभा को संबोधित करते हुए जनता से आह्वान किया कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। बिना संघर्ष कुछ नहीं मिलता, सम्मान से जीने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने लांजी को जिला बनाने की बात कहते हुए कहा कि इसके लिए पूरी ताकत से लडऩा पड़ेगा। विद्युत वितरण कम्पनी की ओर से उपभोक्ताओं को अनाप- शनाप बिल दिया जा रहा है। आगामी समय में भानेगांव एवं कारंजा पावर हाउस का घेराव किया जाएगा। रोजाना हो रही अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता परेशान है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।