मॉयल नगरी भरवेली के वार्ड नंबर 14 निवासी एक 25 वर्षीय युवक ने घर में कमरे में फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना भरवेली थाना में मिलने पर एएसआई लक्ष्मीचंद चौधरी ने हमराह स्टॉप के साथ मौके पर पहुंच शव बरामद कर आवश्यक कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि मृतक अजय पिता अमानसिंह टेकाम ने गुरूवार की रात घर के प्रथम तल पर अपने कमरे में फांसी लगा ली। सूचना पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम कार्रवाई कर मर्ग कायम किया। मामले की विवेचना की जा रही है।
इनका कहना है।
युवक के फांसी लगाने की सूचना मिलने पर मौके में पहुंच शव बरामद किया। युवक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।