26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बिल नहीं पटाया तो कटेगा कनेक्शन

बकाया वसूली के लिए बिजली अधिकारी सख्त11 मार्च तक का दिया गया अल्टीमेटरमुनादी करवाकर उपभोक्ताओं को दी जा रही चेतावनी

2 min read
Google source verification
बिजली बिल नहीं पटाया तो कटेगा कनेक्शन

बिजली बिल नहीं पटाया तो कटेगा कनेक्शन

बालाघाट/लालबर्रा। अगर आपने अब तक अपना बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया हैं, तो शीघ्र करिए, आपके घर का कनेक्शन कट सकता है। इसके बाद बिना बिजली के कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल बिजली की बकाया राशि वसूलने बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों ने अब सख्त रवैया अपनाने की रणनीति तैयार की है।
रणनीति के अनुसार समय पर बिजली बिल जमा ना करने पर घर, दुकान या अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके लिए लाउड स्पीकर के माध्यम से बकायदा मुनादी भी करवाई जा रही है, ताकि सभी उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा करवा सकें।
52 लाख का बिजली बिल बकाया
विद्युत विभाग लालबर्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा वितरण केंद्र अंतर्गत लगभग 22 लाख रूपए का घरेलु बिजली बिल बकाया है। इसी तरह सार्वजनिक कनेक्शनों की बात करें तो लगभग 30 लाख रुपए का ग्राम पंचायत नल-जल योजना व स्ट्रीट लाइट सहित अन्य विभागों का बिजली बिल बकाया है। जिसकी वसूली हेतु विभागीय पत्र जारी किए गए हंै।
टारगेट पूरा करने अभियान
जानकारी देते हुए कनिष्ठ यंत्री सरफराज कुरैशी ने बताया की मार्च माह में बिजली बिल संबंधी राजस्व के टारगेट को पूरा करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में समस्त उपभोक्ताओं को 11 मार्च तक अपने-अपने बिजली बिल का भुगतान किए जाने हेतु अलर्ट किया गया है। इसके बाद बिना किसी नोटिस या सूचना के कनेक्शन कट करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
यहां कराई जा रही मुनादी
कुरैशी ने बताया की मुख्यालय एवं ग्राम नेवरगांव वा, लोहारा, टेकाड़ी, बडग़ांव, पिपरिया, नयाटोला, गोपीटोला, पाथरी, खमरिया, कामथी, पांडेवाड़ा, कोसमी, निलजी, रटेगांव, पुजारीटोला, फोगलटोला, खैरटोला, चंदपुरी, डोकरबंदी, गोंडेगांव, बकोड़ा, बेलगांव, गणेशपुर, धरपीवाड़ा, मिरेगांव, पलाकामथी, बल्हारपुर, बोरी, बरघाट, मोहगांव, बहियाटिकुर, गारापुरी, नैतरा, खुरसोड़ी, मरेरा, बघोली, सालई, बिठली, चिचगांव, नवेगांव, खैरगोंदी, सोनेवानी, चिखलाबर्डी एवं टेकाड़ी में मुनादी कर उपभोक्ताओं को अलर्ट किया जा रहा है।
नामों की सूची होगी सार्वजनिक
कनिष्ठ यंत्री कुरैशी ने बताया कि निर्धारित समय सीमा में बिजली बिलों का भुगतान ना करने पर बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी। आगामी समय में उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त होते ही बड़े बकायादारों की सूची सार्वजनिक की जाएगी। समस्त उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदाय किए जाने हेतु निरंतर विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अपेक्षा की गई है कि वे 11 मार्च तक बिजली बिल का भुगतान कर सहयोग प्रदान करें।
वर्सन
बिजली कर्मचारी घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से संपर्क कर रहे हैं। गत माह जिन लोगों ने बिजली बिल जमा नहीं किए हैं, उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जा रही है। लाइन विच्छेदन होने पर बिजली बिल में लाइन विच्छेदन शुल्क 340 रुपए अतिरिक्त जुडकऱ आएगा। जिसका भुगतान करना होगा। इसलिए समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि 11 मार्च तक बिजली बिल का भुगतान कर असुविधा से बचें।
सरफराज कुरैशी, कनिष्ठ यंत्री विविके लालबर्रा