ग्रामीण थाना नवेगांव प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि तुमड़ीघाट में स्थित रेतघाट से रेत का अवैध रुप से खनन कर परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर थाने की एक टीम मौके पर पहुंची। जहां से डम्पर क्रमांक एमपी 50एच 1249, एमपी 22 एच 2043 और बगैर नंबर की ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। इस मामले में वाहन चालक रामभरोसे वरकड़े, आसिफ खान सिवनी और महेश मर्सकोले तुमड़ीटोला को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी के अलावा एसआई एएस बघेल सहित अन्य मौजूद थे।