13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत का अवैध परिवहन करते दो डम्पर, एक ट्रैक्टर जब्त

जिले में रेत के अवैध खनन व परिवहन पर अभी भी अंकुश नहीं लग पाया है। आलम यह है कि रेत माफिया बेखौफ होकर खनन व परिवहन का कार्य कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chhindwara Online

Oct 27, 2015

balaghat

balaghat



बालाघाट.
जिले में रेत के अवैध खनन व परिवहन पर अभी भी अंकुश नहीं लग पाया है। आलम यह है कि रेत माफिया बेखौफ होकर खनन व परिवहन का कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस ने शासकीय रेत की चोरी कर उसका परिवहन किए जाने के मामले में दो डम्पर और एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। वहीं तीनों ही वाहनों के चालकों को भी गिरफ्तार किया है।

ग्रामीण थाना नवेगांव प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि तुमड़ीघाट में स्थित रेतघाट से रेत का अवैध रुप से खनन कर परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर थाने की एक टीम मौके पर पहुंची। जहां से डम्पर क्रमांक एमपी 50एच 1249, एमपी 22 एच 2043 और बगैर नंबर की ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। इस मामले में वाहन चालक रामभरोसे वरकड़े, आसिफ खान सिवनी और महेश मर्सकोले तुमड़ीटोला को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी के अलावा एसआई एएस बघेल सहित अन्य मौजूद थे।

समनापुर, ददिया क्षेत्र में हो रहा खनन

रेत के अवैध खनन व परिवहन का कार्य सबसे ज्यादा समनापुर व लालबर्रा के ददिया क्षेत्र में हो रहा हैं। यहां के सत्ताधारी दल के नेता इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। प्रशासनिक अमला भी इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। जिसके कारण उनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।

--------------------