8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाना प्रभारी ने समस्त स्टाफ सहित ली 7 पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी

वृक्ष सुरक्षा अभियान खैरलांजी

less than 1 minute read
Google source verification
थाना प्रभारी ने समस्त स्टाफ सहित ली 7 पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी

थाना प्रभारी ने समस्त स्टाफ सहित ली 7 पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी

बालाघाट. गर्रा मोवाड़ हाईवे बनने के बाद काटे गए पेड़ों की छांव से वंचित हुए खैरलांजी को वापस हरा भरा करने की जिम्मेदारी खैरलांजी के कुछ युवाओं ने अपने कांधो पर उठाई है। इसी क्रम में वृक्ष सुरक्षा अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम को बीते 28 जून से शुरू किया गया है। जिसमें सुरक्षित परिसरों में कुल 200 पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा करने का लक्ष्य रखा गया है। 08 जुलाई तक कुल 68 पौधे पूरी सुरक्षा के साथ रोपित किए गए हैं।
गुरूवार को युवाओं के इस अभियान को संबल प्रदान करने थाना प्रभारी खैरलांजी रामबाबू चौधरी ने थाना परिसर में समस्त स्टाफ के साथ 7 पौधे रोपित किए। इसके साथ ही सभी पौधों के साथ और अन्य जगह भी लगाए जाने वाले पौधों के लिए थाना प्रभारी ने सहयोग राशि अभियान समिति को सौंप कर टीम के साथ पौधारोपण किया एवं वृक्ष सुरक्षा अभियान समिति को अपने 200 पौधों को रोपित करने के लक्ष्य में सफल होने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने पौधा गोद लेकर खैरलांजी को हरा भरा करने के अभियान का समर्थन किया और कहा कि इसमें क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए।
पौधारोपण में थाने के प्रआर गुलशन उइके, विजय बिसेन, गुलचन्द डोहरे, संदीप ठवरे, दिलीप पटले, तोशेन्द्र हरिनखेड़े, दिलीप रहांगडाले, रामप्रसाद धुर्वे, शाहिद खान, रूखमणी झारिया, शिवानी कुमरे, विनीत रघुवंशी सहित अभियान के पलाश बिसेन, राजकुमार बहेटवार, डॉ संतोष बिल्लोरे, किसन बहेटवार, विक्की लिल्हारे, विनोद लिल्हारे, ज्ञानेंद्र दमाहे, तरुण मर्सकोले, युगेन्द्र मसखरे, अक्षय मसखरे, योगेश मसखरे, सुशील लिल्हारे एवं अन्य स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।