कटंगी शहर के 15 वार्डों में 11 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। जिनमें से अर्जुननाला, परसाड़ी टोला, कृष्ण मंदिर के पास एवं छतेरा आंगनबाड़ी केन्द्र के पास ही पक्के भवन है, शेष सभी आंगनबाड़ी या तो किराए के कमरों में संचालित हो रही है या जर्जर भवनों में, जहां नौनिहालों के साथ माताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की जान पर खतरा मंडाराते रहता है।