25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेलते-खेलते नाली में बहा मासूम, हुई मौत

नगर के सिद्धार्थ नगर बूढ़ी की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
16_balaghat_104.jpg


बालाघाट. खेलते-खेलते नाली में गिरे एक दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना नगर मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 1 सिद्धार्थ नगर बूढ़ी की है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सावन मुरके के दो वर्षीय पुत्र सिमोन मुरके की मौत हो गई। बताया गया है कि सावन मुरके की काली पुतली चौक में चाय की दुकान है। जिसके दो बच्चे बेटी अनाया 3 वर्ष और बेटा सिमोन दो वर्षीय है। रविवार की सुबह करीब 11 बजे वह अपनी दुकान आ गया था। पत्नी अपने बच्चों को नहलाने के लिए आंगन में लेकर आई थी। जो किसी कार्य से घर के अंदर गई थी। जब वह बाहर लौटी तो दोनों बच्चे मौके पर नहीं थे। जब देखा तो बेटी अनाया पड़ोस मे थी। जबकि बेटा सिमोन कहीं नजर नहीं आया। परिजनों ने सिमोन की तलाश प्रारंभ की। रविवार को बारिश होने के चलते नाला उफान पर था। वार्ड का पानी नाला से होकर आमा तालाब की ओर जाता है। जिसके चलते परिजनों ने आमा तालाब की ओर तलाश की। जहां उन्हें झाडिय़ों में सिमोन नजर आया। जो बेसुध था। परिजनों ने तत्काल ही उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बालक की मौत की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी आरक्षक विक्रम शर्मा मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की अग्रिम जांच कोतवाली पुलिस की ओर से की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका के जल निकासी के उचित प्रबंध नहीं है। जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से वार्डों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी जलभराव के चलते रविवार को एक मासूम की मौत हो गई।