
किसानों के बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराने के निर्देश
बालाघाट. खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए जिले में व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 29 नवंबर से प्रारंभ की जाएगी जो 15 जनवरी तक चलेगी। इसी कड़ी में 20 नवंबर को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि धान खरीदी के लिए जिन किसानों का पंजीयन किया गया है उन सभी के बैंक खातों का उनके आधार नंबर से लिंक होना सुनिश्चित करें। इसके लिए गांव में मुनादी कराने व व्यापक स्तर पर प्रचार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में किसानों से खरीदे गए धान के परिवहन के संबंध में भी चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि 37 खरीदी केंद्र गोदाम स्तर पर ही बनाए जाएंगे। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति बघेल, उप संचालक कृषि राजेश खोब्रागढ़े, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रभारी सीईओ राजीव सोनी, जिला विपणन अधिकारी वेयर हाऊस के प्रबंधक पाटिल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
धान उपार्जन के लिए पंजीकृत खातों को आधार से लिंक कराने, धान उपार्जन केन्द्र के स्थापना 22 नवंबर तक किए जाने निर्देश, केप तथा गोदामो में धान खरीदी करने के लिए 37 के अलावा अन्य केंद्र चिन्हित करने के लिए वेयर हाउस कॉरपोरेशन को निर्देशित किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी को सभी केन्द्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने तथा उपार्जन प्रभारियों का प्रशिक्षण शीघ्र संपन्न कराने निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिले में पर्याप्त मात्रा में रायायनिक खाद उपलब्ध कराने जिला सहकारी बैंक को निर्देशित किया। नागरिक आपूर्ति निगम को धान खरीदी के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाने अभी समिति में उपलब्ध कराने निर्देश दिए गए।
Published on:
21 Nov 2021 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
