16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिबंधित पॉलीथिन को सख्ती से रोकने, कार्यवाही करने के निर्देश

विधायक बिसेन ने वार्ड क्रमांक 10 में वार्डवासियों से की चर्चावार्ड क्रमांक 10 में चलाया गया सफाई अभियान

less than 1 minute read
Google source verification
01_balaghat_107.jpg


बालाघाट. नगर पालिका के महा स्वच्छता अभियान के तहत गुरूवार को वार्ड क्रमांक 10 में सफाई अभियान चलाया गया। वर्षा ऋतु के पूर्व नालियों की साफ-सफाई के साथ जल निकासी की व्यवस्था की गई। इस दौरान कुछ स्थानों पर पाया गया कि लोगों ने नालियों के उपर अतिक्रमण कर लिया है। जिसे जेसीबी मशीन से हटाया गया। वार्ड क्रमांक 10 घोड़े वाली गली में जलभराव से निजात दिलाने रेल्वे के किनारे जेसीबी मशीन से नाले का गहरीकरण कर जल निकासी करवाई गई। उक्त गली में बेरिंग कोट सीसी सडक़ निर्माण के साथ नाली निर्माण का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश विधायक गौरीशंकर बिसेन ने नगरपालिका इंजीनियर को दिए।
विधायक गौरीशंकर बिसेन ने सभी नगरवासियों से कहा कि कचरा नाली या सडक़ पर न फेंके। पॉलीथिन का उपयोग बंद कर पर्यावरण की रक्षा और स्वयं के स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान से बचे। उन्होंने नगरपालिका को प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग को सख्ती से रोकने व कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को खाली प्लाट मालिकों को नोटिस देकर प्लाटों की सफाई करने संबंधी कार्यवाही करने निर्देशित किया। इस दौरान पार्षद नरगीश खान ने दर्री तालाब के अंदर के क्षेत्र में आरसीसी नाली निर्माण सीसी बेरिंग कोट सडक़ सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की। विधायक बिसेन ने वार्ड नंबर 10 में कायाकल्प योजना के अंतर्गत लगभग 300 मीटर सीसी बेरिंग कोर्ट रोड 12 लाख की लागत से स्वीकृत की।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, मौसम हरिनखेड़े, पार्षद सभापति संगीता खगेश कावरे, राज हरिनखेड़े, समीर जायसवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, भारत चैधरी, सुरेश नेवारे, तुर्राब खान, पूर्व पार्षद शेख साबिर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशांत श्रीवास्तव, नगर पालिका इंजीनियर प्रीति घर्ते, सूर्यप्रकाश उइके, काजल डोंगरे सहित अन्य मौजूद थे।