
बालाघाट. जिले के दुर्गम क्षेत्र मेंं बसा एक छोटा सा गांव डोरली दमोह निवासी ज्योत्सना पिता स्वर्गीय सहरूसिंह तिलगाम का वैज्ञानिक कृषि अनुसंधान के पद पर चयन हुआ है। इनके पिता शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक स्कूल में प्राचार्य थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों एवं बड़े भाई शैलेन्द्र तिलगाम को दिया।
१० वीं में रही मप्र टॉपर
ज्योत्सना १० वीं बोर्ड की परीक्षा में ज्योत्सना मध्यप्रदेश टॉपर रही है। इन्होंने हायर सेकेण्डरी तक अपनी पढ़ाई शासकीय उत्कृष्ट स्कूल से की है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा टॉपर रहने पर सम्मानित किया गया। इसी तरह १२ वीं बोर्ड परीक्षा मेंं अतिविशिष्ट योग्यता के लिए जिला स्तरीय विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित
ज्योत्सना ने आईसीएआर परीक्षार्थी चयन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कृषि महाविद्यालय कोल्हापुर से कृषि अनुसंधानिकी की डिग्री प्रावीण्य सूची मेंं स्थान प्राप्त कर लिया। जिनका कृषि अनुसंधानिकी न्यू दिल्ली में मास्टर ऑफ साइंस डिग्री के लिए चयन हुआ। ज्योत्सना को मास्टर डिग्री मेंं अति विशिष्ट योग्यता के साथ उत्तीर्ण होने पर तात्कालिक राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी द्वारा विशेष पदक से सम्मानित किया गया। वर्तमान में ज्योत्सना इसी संस्था से पीएचडी भी कर रही है।
हट्टा नाहरवानी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
बालाघाट। जिला मुख्यालय सहित हट्टा नाहरवानी में भी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सावित्रीबाई फुले, राजमाता सिंधिया और डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके महिलाओं के लिए किए गए योगदान को याद कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में महिलाओं को उनके हक और अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए महिला नेत्री रंजना वैद्य ने कहा कि आज की महिला सशक्त और मजबूत है। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं घर की चारदिवारी में रहा करती थी। उस दौरान माता सावित्रीबाई फुले और राजमाता सिंधिया ने महिलाओं को आगे आने की प्रेेरणा दी।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर पड़ोसी ग्राम खोड़सिवनी की महिलाएं भी शामिल हुई थी। कार्यक्रम में पुढवा चौधरी, छन्नु चौधरी, राखी कटरे, दिपाली कटरे, संगीता चौहान, गंगा उईके, ममता फाए, साधना फाए, शिवकन्या रंगारे, सीमा परते, सरिता पंद्रे, जयश्री पंद्रे, किरण पटले, शिशुला चौधरी, पूनम चौधरी, ज्योति दमाहे, हीरावंती सुलाखे, जीराबाई चौधरी, भागवंता देरूरकर, सावाबाई दमाहे, उमा खांडेकर सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।
Published on:
09 Mar 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
