15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान मित्र, दीदी को उन्नत फसल उत्पादन के बारे में दी जानकारी

बालाघाट, सिवनी के कृषक मित्र, दीदी ने किया केन्द्र का भ्रमण

less than 1 minute read
Google source verification
किसान मित्र, दीदी को उन्नत फसल उत्पादन के बारे में दी जानकारी

किसान मित्र, दीदी को उन्नत फसल उत्पादन के बारे में दी जानकारी

बालाघाट. कृषि विज्ञान केन्द्र बडग़ांव, बालाघाट में किसान मित्र और दीदी को कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ आरएल राऊत के मार्गदर्शन में जानकारी दी गई। इसमें जिला सिवनी और बालाघाट के किसानों के सहभागिता रही। डॉ. राऊत द्वारा किसान मित्र व दीदी को ग्राम को स्वच्छ रखने के लिए नॉडेप और वर्मीकम्पोस्ट तैयार करने और खेत की स्वच्छता के लिए नॉडेप और वर्मीकम्पोस्ट जरूर तैयार करने की सलाह दी गई। जिससे खेत में खरपतवार को रोका जा सकेगा और आने वाली फसल व खेत में खरपतवारों द्वारा होने वाली हानि से बचाव किया जा सकेगा।
केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एसके जाटव द्वारा किसानों को फसलों में सिंचाई के लिए निश्चित समय पर फसलों को पानी देंने के बारे में जानकारी दी। केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. बीके प्रजापति द्वारा मशरूम के उन्नत तकनीकों से उत्पादन कैसे करें इसका विशेष तकनीकी विधियों के बारे में समझाया। वैज्ञानिक डॉ. धर्मेन्द्र अगासे द्वारा कृषि मौसम में होने वाले परिवर्तनों को सहिजता से किसानों को समझाया। केन्द्र के कार्यक्रम सहायक डॉ. एमपी इंगले द्वारा इस मौसम में कौन सी खाद्य वस्तुओं को खाना चाहिए इस पर चर्चा की गई और मूल्य संर्वधन के बारें में संक्षिप्त रूप से समझाया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 80 किसान मित्र व किसान दीदी ने भाग लिया। इस अवसर पर केन्द्र के जितेन्द्र मर्सकोले, हेमंत राहंगडाले, जितेन्द्र नगपुरे सहित अन्य मौजूद थे।