बालाघाट/वारासिवनी. वैनगंगा नहर प्रणाली की वारासिवनी शाखा पर दो अति आवश्यक पुल का नवनिर्माण किया जाएगा। इनमें नगर की लाल किवाड़ी पुलिया एवं शिवधाम मोहल्ले की नहर की पुलिया शामिल है। क्षेत्रीय विधायक व खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के प्रयासों से प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्रीय विकास निधि की क्रमश 27 लाख 47 हजार एवं 28 लाख 88 हजार रुपए की राशि से इनका निर्माण किया जाएगा। शुक्रवार को विधायक ने अपनी टीम के साथ दोनों स्थालों का निरीक्षण किया। वहीं पूरे मामले की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि दोनों पुलिया शहर के दो हिस्सों को जोडऩे का कार्य करती है। वर्तमान में दोनों पुलिया अति जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी है, जो कभी भी धराशायी होने की स्थिति में नजर आती है। इन ढहने से स्कूली-कॉलेज के विद्यार्थियों एवं नागरिकों को दो से तीन किमी का फेरा लगाना पड़ सकता था। जिसे समझते हुए क्षेत्रीय विधायक ने दोनों ही पुलियाओं को प्राथमिकता में शामिल किया। गत दिवस जिला योजना समिति की बैठक में इस डीएमएफ मद से स्वीकृत करवाकर कार्य प्रारंभ करने की जानकारी दी। कलेक्टर कार्यालय के पत्र क्रमांक 1725 के अनुसार मुख्य अभियंता वैनंगगा कछार जल संसाधन विभाग सिवनी को उपरोक्त दोनों ही कार्यो की वित्तिय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। निविदा की प्रक्रिया विभाग करवाएगा।