पुलिस द्वारा मामला की विवेचना की जा रही है। जानकारी के अनुसार घायल युवती अर्चना पिता लट्टू बोपचे (17) शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात से आठ के बीच अन्य दिनों की अपेक्षा ही सोकर उठी और अचानक घर में रखे मिट्टी तेल को स्वयं पर छिड़कने लगी इसके पहले की कोई कुछ समझ पाता उसने स्वयं को आग के हवाले कर दिया। पुलिस पूरे मामले की बारिकी से जांच कर रही हैं। युवती के बयान होने के बाद मामले से पटाक्षेप होने की बात पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।