
मप्र में बीजेपी को सहयोग नहीं करेगा लोधी समाज
बालाघाट. जिले के खैरलांजी मुख्यालय में गुरूवार को रानी अवंतीबाई की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने अखिल भारती लोधा लोधी राजपूत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल सिंह लोधी, प्रदेश अध्यक्ष हरीश लोधी के साथ पहुंचे थे। जिनका जिला मुख्यालय में भी आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोधी समाज के पदाधिकारियों से मुलाकात की। वहीं उनका स्वागत सत्कार भी किया गया। दोपहर में सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश में करीब १० करोड़ व मप्र में लोधी समाज के करीब एक करोड़ लोग निवासत करते हैं। बावजूद इसके राजनीति पार्टिया लोधी समाज का सम्मान नहीं कर रही है। इस कारण उन्होंने पदाधिकारियों के साथ मंथन कर फैसला लिया है कि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में लोधी समाज भाजपा का सहयोग नहीं करेगा। वहीं अगर कांग्रेस उनके समाज का सम्मान करते हुए सर्वे करवाकर लोधी समाज के पदाधिकारियों को टिकट देती है तो लोधी समाज मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में हर संभव मदद व प्रयास करेगा।
रामगोपाल लोधी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनके द्वारा जन जागरण यात्रा का आगाज भी एक जुलाई से कर दिया गया है। यह यात्रा प्रदेश की १४० विधानसभा सीटों का भ्रमण कर रही है। इस यात्रा के माध्यम से स्वजातिय जनों को जागरूक किया जा रहा है कि जो भी पार्टी लोधी समाज का सम्मान नहीं करती है उसे वोट न दें। रामगोपाल सिंह ने बालाघाट जिले से चार विधानसभा सीटों में लांजी, बालाघाट, वारासिवनी और परसवाड़ा से लोधी समाज के केंडिडेट को टिकिट दिए जाने की मांग भी की है। उन्होंने बताया कि टिकिट किस पदाधिकारी को देनी चाहिए इसके लिए भी उनके द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है। उन्होंने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे व नपा अध्यक्ष अनुभा मुंजारे के विषय में भी कहा कि यदि उन्हें भी कांग्रेस पार्टी टिकिट देती है तो लोधी समाज पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से लोधी समाज के उम्मेद लिल्हारे, राजा लिल्हारे, लक्ष्मी नारायण बिरनवार, सुखदेव मुनी कुतराहे, तरूण नगपुरे के अलावा अन्य जिला लोधी समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Updated on:
01 Sept 2018 03:36 pm
Published on:
01 Sept 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
