21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांझी समाज को अनूसूचित जन जाति में शामिल करने गुहार

मांझी मछवारा समाज द्वारा 29 जनवरी को बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
balaghat

मांझी समाज को अनूसूचित जन जाति में शामिल करने गुहार

बालाघाट. मांझी मछवारा समाज जिला संगठन द्वारा 29 जनवरी को बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला मांझी समाज के अध्यक्ष मानक बर्वे, श्याम साधक महाराज, सहारूलाल मेश्राम, किशनलाल चाचेरे, जगराम खोड़पे, दिलीप नारबोदे, गजानंद बर्वे, कमल शांडिल्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि विभिन्न जातियां जिले में निवास कर रही है। उनके शैक्षणिक व आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने के लिए हम सब को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रदेश व देश की सरकार कालान्तर से इस समाज की अनदेखी करते आ रही है। अब समय आ गया है कि हमें अपने हक अधिकार के लिए सड़क पर आकर संघर्ष करना होगा। मांझी समाज अलग-अलग जाति संगठन में बंटा हुआ है जिसे एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मांझी समाज को अनुसूचित जन जाति में शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया जाए। इस मांग को लेकर काफी वर्षो से संघर्ष किया जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बैठक में आगामी फरवरी माह में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन कर अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग