23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की हुई पहचान, 56 लाख का था इनाम

मौसम साफ होते हुए सर्चिंग पर निकले जवान, जंगलों की छान रहे खाक

2 min read
Google source verification
मौसम साफ होते हुए सर्चिंग पर निकले जवान, जंगलों की छान रहे खाक

मौसम साफ होते हुए सर्चिंग पर निकले जवान, जंगलों की छान रहे खाक

जिले के रूपझर थाना क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए चार नक्सलियों की पहचान हो गई है। इन पर मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में इनाम घोषित है। सभी पर 14-14 लाख रुपए का इनाम होना पुलिस बता रही है। मप्र में इन पर 102 अपराध दर्ज होने की जानकारी भी पुलिस ने बताई। इधर नक्सलियों की धरपकड़ के लिए रविवार की सुबह एक बार फिर सर्चिग शुरू कर दी गई है। इसमें लगभग 600 सशस्त्र जवान जंगल में तलाशी अभियान में खॉक छानने में जुटे हुए हैं।

बता दें कि जिले के रूपझर सोनेवानी के पचामादादर कटेझिरियां के जंगल क्षेत्र से जीआरबी डिवीजन के नक्सलियों के समूह की सूचना पर हॉक फोर्स, जिला पुलिस, कोबरा फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों 13 व 14 जून की रात्रि को सर्च अभियान चलाया था। नक्सलियों ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी थी। सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग में चार हार्डकोर नक्सली ढेर किए गए थे।

इनके रूप में की गई शिनाख्त

56 लाख के इनामी नक्सलियों में नवेझरी तहसील कोरची महाराष्ट्र से नक्सली रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामी, पश्चिम बस्तर छत्तीसगढ़ से रवि, तुलसी उर्फ विमला उर्फ इमला तथा सुमन शामिल है। इन चारों ही नक्सलियों को मौके पर ही मार गिराया गया। वहीं अन्य नक्सलियों के घायल होने की आशंका भी पुलिस को है।

यह जखीरा किया गया बरामद

नक्सलियों से जप्त सामग्री में हथियार ग्रेनेड लान्चर 01, एसएलआर रायफल मय मैग्जीन कारतूस 01, 315 रायफल मय कारतूस 02, एक अन्य राफफल शामिल है। वहीं विस्फोटक जिंदा हैंड ग्रेनेड 01, डेटोनेटर, डेटोनेटर वायर, आईईडी, निर्माण सामग्री जब्त की गई है। इसके साथ ही संचार साधन वॉकी टॉकी सेट व अन्य संचार के उपकरण तथा अन्य सामग्री में 10 नग पिट्टू बैग, 10 नग बिंडोरी पाउच, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग की सामग्री, टेंट इत्यादि सामग्री जब्त की गई है।

जंगल में उतरे सशस्त्र जवान

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था। इस दौरान कुछ नक्सली भागने में सफल होने की जानकारी है। पुलिस ने जंगल में सर्चिंग का अभियान जारी रखा। इसी बीच तेज बारिश ने सुरक्षा बल के ऑपरेशन में अड़चन डाल दी। रविवार को मौसम साफ हो गया। मौसम साफ होते ही सुरक्षा बल दक्षिण बैहर के जंगलों में नक्सलियों की तलाश में सुबह से ही निकल गए हैं।

मृतक नक्सलियों का विवरण-

  1. नाम- रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामीपता- नवेझरी तहसील कोरची महाराष्ट्रपद - एसीएमईनाम- 14 लाखआपराधिक- मप्र में 56 अपराध दर्जरिकॉर्ड
  2. नाम- रविपता- पश्चिम बस्तर छत्तीसगढपद- एसीएमईनाम- 14 लाखआपराधिक रिकॉर्ड- मप्र में 23 अपराध दर्ज
  3. नाम- तुलसी उर्फ विमला उर्फ ईमलापद- एसीएमईनाम- 14 लाखरिकार्ड- मप्र में 13 अपराध र्द
  4. नाम- सुमनपद- एसीएमइनाम- 14 लाखरिकार्ड- मप्र में 10 अपराध दर्ज

बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग