
स्वतंत्रता के नायक दामोदर सावरकर के मराठी नाटक का हुआ मंचन
बालाघाट. नूतन कला निकेतन, बालाघाट में मधुबिम्ब संस्था मुंबई (महाराष्ट्र) के यतिन ठाकुर निर्देशित मराठी भाषा का नाटक स्वतंत्रता वीर विनायक दामोदर सावरकर का मंचन किया गया। इस नाट्य मंचन के अवसर पर नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व नपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी बतौर अतिथि शामिल हुए।
निकेतन के रंगमंच पर दो घंटे तक चला यह नाटक केवल दो चरित्रों, दो पात्रों के मध्य ही रहा। दर्शकों को नाटक ने 2 घंटे तक बांध कर रखा। इस नाटक में सावरकर के उन पहलुओं का मंचन किया गया, जो आमजनों को नहीं मालूम। सावरकर के संबंधों, मार्गदर्शक, पथप्रदर्शकों की लंबी फेहरिस्त है जिनके बारे में हम नहीं जानते। मंच पर वीर सावरकर बने यतिन ठाकुर और श्रीमती सावरकर बनी सायली सांभारे ने नाटक का मंचन किया। विनायक दामोदर सावरकर जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना जीवन अर्पित करने का सपना संजोए हुए थे। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने उसकी प्रस्तुति की। नाट्य मंचन के बाद नूतन कला निकेतन बालाघाट की ओर से निकेतन अध्यक्ष रूप बनवाले ने उदय परांजपे का शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इसी तरह यतिन ठाकुर, सायली सांभारे का भी अभिनंदन किया गया। निकेतन परिवार ने स्थानीय महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मधुकर बुचुरकुंडे का शॉल, श्रीफल व सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया। निकेतन ने इस नाट्य मंचन के लिए सर्वाधिक कार्य करने पर हेमंत अंधारे को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन निकेतन के कलाकार व सदस्य मनोज रावल (कोषाध्यक्ष), भावना शास्त्री (कार्यकारिणी सदस्य) ने किया। उल्लेखनीय है कि नूतन कला निकेतन में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहता है। जिसमें कलाकारों केा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच मिलता है।
Published on:
14 Nov 2022 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
