17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसिक रोगी महिला का देवी तलाब में मिला शव

तीन दिन से लापता थी महिला, पुलिस ने शव निकाल कराया पंचनामा

2 min read
Google source verification
atmhatya

मानसिक रोगी महिला का देवी तलाब में मिला शव

बालाघाट। नगर के मध्य स्थित देवी तलाब में गुरूवार की दोपहर एक महिला का शव पानी में उफनाता दिखाई दिया। स्थानीय निवासियों ने इसकी सुचना डॉयल 100 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालवाया। इसके बाद महिला की पहचान उसकी मां ने की। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका शाबीना पिता मोहम्मद अली वार्ड नंबर ६ देवीतलाब के निकट में निवासी करती थी। मृतका के पिता मोहम्मद अली ने बताया कि शाबीना बचपन से ही मानसिक रोगी थी। दो साल पहले ग्वालियर के मानसिक रोगी अस्पताल में शाबीना का ईलाज चल रहा था। ग्वालियर अस्पताल में शबीना ढाई साल तक रही। विगत एक वर्ष पूर्व शाबीना को बालाघाट लाया गया था। कई बार घर से निकलकर दो-तीन दिन तक शबीना घर नहीं लौटती थी। 30 अक्टूबर की रात्रि से शबीना घर से लापता थी। जिसकी गुरुवार के दिन दोपहर मेें देवी तालाब में लाश उफनाती हुई दिखाई दी। देवी तालाब वासियों की सुचना पर 108 घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी। कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने हमराह स्टाफ की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वहीं शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
मौत का कारण अज्ञात
जिन परिस्थितियों में मृतका शाबीना का शव मिला है, उससे मृतका की मृत्यु के कई कयास लगाए जा रहे हैं। देवी तालाब वासियों की माने तो मृतका मानिसक रोगी थी व उसका घर देवी तालाब के निकट था। प्रथम दृष्टया यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि पैर फिसलने के कारण शबीना तालाब में गिर गई होगी व गहरे पानी में जाने के कारण उसकी मौत हो गई। बहरहाल पूरे घटना के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम लग गया था। वहीं मृतिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।