बालाघाट . प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने बुधवार को ही तबादला सूची व आदेश भी जारी कर दिए हंै। जिसके तहत बालाघाट में अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भोपाल से स्थानांतरित होकर आ रहे आकाश भूरिया अपनी सेवाएं देंगे। वहीं सीएसपी मोनिका तिवारी होंगी।