Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपसी राजीनामा प्रकरणों का निराकरण करने किया प्रेरित

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए शिविर का आयोजन

2 min read
Google source verification
jila vidhik pradhikarn,

बालाघाट. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 06 अप्रैल को ग्राम पंचायत भवन नवेगांव में नालसा- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सहायता योजना विषय पर शिविर का आयोजन किया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सचिव के पद पर पदस्थ अपर जिला न्यायाधीश धीरेन्द्र सिंह द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के संबंध में बताया गया कि श्रमिकों का पंजीयन अति आवश्यक है, पंजीकृत श्रमिक को कई योजनाओं के लाभ की पात्रता है, श्रमिक ही विकास की नींव है इस कारण कोई भी श्रमिक बिना पंजीयन के न रहे यह प्रयास समाज के सभी लोगों का होना चाहिए। आपने विधिक सेवा प्राधिकरण की अन्य योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी। विशेष रूप से दिनांक 22 अप्रैल को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा के आधार पर प्रकरणों के निराकरण कराए जाने हेतु आम जन को प्रेरित किया। शिविर में पंचायत पदाधिकारियों, रोजगार सहायक सहित ग्रामीण जन, जिला प्राधिकरण से उमेश सिंगनदुपे, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य, तथा ईशूलाल धावड़े सहित अनेक पैरालीगल वालेंटियर उपस्थित रहे।

मेराथन दौड़ का प्रशिक्षण शिविर10 अपैल से
बालाघाट। आस्था मेराथन दौड़ फाउंडेशन प्रतिवर्ष मेराथन दौड़ करता है। इस बार भी 10 अप्रैल से खेल प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से ग्रीष्म कालिन मैराथन दौड़ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो 10 जून तक जारी रहेगा। आस्था मेराथन दौड़ फाउंडेंशन के संरक्षक इंन्द्रजीत भोज और संचालक सचबोल कुसरे ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले के युवाओं के प्रति हमारा संगठन हमेशा सक्रिय रहता है। जिले के युवा सैनिक भर्ती के लिए आवेदन करते हंै लेकिन दौड़ के दौरान उन्हें असफलता हासिल होती है। इसी बात को संज्ञान में लेते हुए आस्था मेराथन दौड़ फांउंडेंशन द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले के युवाओ को लगातार 2 माह तक इस शिविर के माध्यम से मेराथन दौड़ का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस शिविर को आयोजन स्थानीय महामृत्युंजय घाट में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान जिले के महिला पुरूष धावकों को महामृत्युंजयघाट से आमाघाट को दौड़ लगानी होगी। शिविर प्रात: 6 से 8.30 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 6.30 बजे निश्चित किया गया है। धावकों को मैराथन दौड़ का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।