घायल सुखराम ने बताया कि राजमिस्त्री का काम करता है। शनिवार की देर शाम काम से वापस घर साइकिल से लौट रहा था। इस दौरान रजेगांव की ओर से तेज गति से आ रही यात्री बस के चालक ने भैंस को टक्कर मार साइकिल सवार को भी टक्कर मार दी। दुर्घटना में भैंस व साइकिल चालक सुखराम घायल हो गए।